
IPL के दौरान कई बार हार्दिक पांड्या का गुस्सा देखने को मिला है, जिसके कारण वो काफी Troll भी हुए हैं। अब ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है, जहां हार्दिक की एक हरकत का वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स को इस खिलाड़ी का ये व्यवहार पसंद नहीं आ रहा है।
SRH के खिलाफ कैसा रहा था हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन?
मुंबई इंडियंस टीम ने SRH के खिलाफ जीत अपने नाम की थी, इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। हार्दिक ने पहले गेंदबाजी में एक विकेट अपने नाम किया, उसके बाद हार्दिक ने 9 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके के अलावा एक छक्का भी निकला।
जूनियर खिलाड़ी के साथ ये कैसा व्यवहार किया हार्दिक पांड्या ने?
*मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
*वायरल वीडियो में डग आउट के पास खड़े कप्तान हार्दिक काफी ज्यादा गुस्से में दिखे।
*इस दौरान हार्दिक पांड्या काफी ज्यादा गुस्से में साथी खिलाड़ी से बात कर रहे थे।
*शायद किसी बात को लेकर बहस हो रही थी, जिसे लेकर कप्तान का पारा चढ़ा हुआ था।
हार्दिक पांड्या का वायरल हुआ वीडियो आप भी देखो
इस वीडियो ने भी बटोरी थी काफी ज्यादा सुर्खियां
View this post on Instagram
MI टीम ने एक नया रिकॉर्ड किया अपने नाम
दूसरी ओर SRH के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ ही मुंबई इंडियंस ने एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की है, जहां IPL में एक ही वेन्यू में मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में 53 मैच जीते हैं। जिसके बाद MI एक ही वेन्यू में आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है। उनके साथ इस लिस्ट में पहले पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिन्होंने ईडन गार्डन में 53 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स है, इस टीम ने चेपॉक स्टेडियम में 51 मुकाबला अपने नाम किए हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 43 मैच जीते हैं, तो राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 37 मैच अपने नाम किए हैं।