
IPL 2025 में RCB टीम गजब का क्रिकेट खेल रही है, दूसरी ओर टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली भी गजब की लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं कमेंट्री के दौरान सुरेश रैना ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है।
विराट के एक फैसले को लेकर रैना ने उठाया सवाल
राजस्थान के खिलाफ जमकर बोला था विराट कोहली का बल्ला, उस दौरान कमेंट्री कर रहे हैं पूर्व खिलाड़ी सुरेना रैना ने विराट को लेकर बड़ा बयान दिया था। जहां सुरेश रैना ने कहा था कि-मुझे अभी भी लगता है कि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से काफी जल्दी संन्यास ले लिया, मेरे हिसाब से वो 2026 तक खेल सकते थे। आगे रैना ने कहा कि- जिस लय में वो खेल रहे हैं जिस लय में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में खेला और जैसी उनकी फिटनेस है, ऐसे में वो इस समय अपने पीक पर हैं।
सुरेश रैना का बयान आप भी सुनो विराट को लेकर
अपनी टीम की जीत देख क्रेजी हो गए थे ये फैन्स
View this post on InstagramA post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
IPL 2025 में विराट के खाते में कितने रन है अभी तक?
दूसरी ओर विराट कोहली IPL 2025 के हर मैच में अपनी ताकत दिखा रहे हैं, एक तरह से वो 22 गज पर राज कर रहे हैं। जहां कोहली ने अभी तक खेले गए 9 मैचों में 392 रन बना लिए हैं, साथ ही उनके खाते में कुल 5 अर्धशतक हैं। साथ ही इस सीजन में अभी तक वो सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए मामले में दूसरे स्थान पर हैं, वहीं पहले स्थान पर इस समय LSG के निकोलस पूरन और उन्होंने 417 रन बना लिए हैं 5 अर्धशतकों की मदद से।
कब लिया था विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास?
*टीम इंडिया ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था अफ्रीका को मात देकर।
*वर्ल्ड कप को जीतने के बाद विराट ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
*दूसरी ओर इस फैसले से विराट कोहली के फैन्स हद से ज्यादा निराश हो गए थे ।
*विराट के अलावा उसी समय रोहित-जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था।