
22 गज पर सूर्यकुमार यादव अपने अतरंगी शॉट्स के लिए काफी मशहूर हैं, वहीं उनके ये शॉट्स देख गेंदबाज भी दंग रह जाता है। ऐसा ही कुछ LSG के खिलाफ देखने को मिला है, जहां सूर्यकुमार ने अपनी धाकड़ पारी के दौरान कई सारे कमाल के शॉट मारे और गेंदबाज का रिएक्शन देखने लायक था।
MI टीम ने खड़ा किया रनों का पहाड़
दूसरी ओर मुंबई टीम ने LSG के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी, इस दौरान अपने घरेलू मैदान पर MI टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। मुंबई टीम ने 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर कुल 215 रन लगा दिए और टीम ने इस दौरान 7 विकेट खो दिए थे। वहीं टीम की तरफ से Ryan Rickelton और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया।
सूर्यकुमार यादव के छक्के देख गेंदबाज के होश उड़ गए
*सूर्यकुमार ने LSG के खिलाफ 28 गेंदों में 54 रन बनाए थे, 4 चौके-4 छक्के भी लगाए थे।
*वहीं दो छक्के तो उन्होंने काफी स्टाइलिश तरीके से लगाए थे, वो नजारा देखने लायक था।
*इस दौरान बल्लेबाज SKY का एक छक्का देख LSG के गेंदबाज के होश उड़ गए थे।
*तो दूसरी ओर सूर्यकुमार की बल्लेबाजी देख स्टेडियम में आए फैन्स क्रेजी हो गए थे।
आप भी देखो सूर्यकुमार यादव की धाकड़ बल्लेबाजी
View this post on Instagram
इन बल्लेबाजों ने भी LSG के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए
View this post on Instagram
दूसरा मैच किस-किस के बीच होगा?
सुपर संडे के दिन IPL में फिर से दो मैच हो रहे हैं, पहला मैच मुंबई बनाम LSG का था। वहीं दूसरा मैच अब दिल्ली बनाम RCB के बीच होगा। इस सीजन में पहले भी DC और RCB के बीच मैच हुआ, जहां इस मैच को DC टीम ने अपने नाम किया था और मैच के हीरो केएल राहुल थे। ऐसे में इस बार RCB पिछली हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी, वैसे ये दोनों ही टीमें अंक तालिका के टॉप तीन में है और देखना होगा की जीत इस बार किसके खाते में जाती है। इस मैच के बाद फिर से अंक तालिका में बदलाव देखने को मिलेगा।