
इस समय क्रिकेट के मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर आशुतोष शर्मा का नाम ट्रेंड कर रहा है, जिसका कारण है IPL 2025 में LSG के खिलाफ उनकी धाकड़ पारी। दूसरी ओर अब विरोधी टीम के खिलाड़ी भी आशुतोष की जमकर तारीफ कर रहे हैं, जहां इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के प्रमुख बल्लेबाज का नाम भी शामिल है।
एक समय दिल्ली टीम की हार पक्की लग रही थी
जी हां, LSG टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बना डाले थे, जिसके बाद दिल्ली टीम के प्रमुख बल्लेबाज फेल हो गए थे टारगेट का पीछा करते हुए। एस समय ऐसा आया था, जब DC टीम को 45 गेंदों पर 97 रनों की जरूरत थी जीत अपने नाम करने के लिए। उसी समय आशुतोष शर्मा आए और उन्होंने 31 गेंदों पर 66 रन बनाकर टीम के लिए जीत की कहानी लिख दी, साथ ही इस टीम के लिए नया इतिहास रच दिया।
सूर्यकुमार यादव भी हो गए आशुतोष शर्मा की बल्लेबाजी के फैन
*आशुतोष शर्मा के लिए सूर्यकुमार यादव ने खास इंस्टा स्टोरी शेयर की है।
*SKY ने इंस्टा स्टोरी में लगाई आशुतोष की तस्वीर और लिखा एक संदेश।
*सूर्यकुमार ने लिखा-धैर्य, दृढ़ संकल्प, आत्मविश्वास अपने शिखर पर।
*अब फैन्स के बीच SKY की ये इंस्टा स्टोरी हो रही है तेजी से वायरल।
आशुतोष शर्मा के लिए सूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी

ये वीडियो तो देखना बनता है बॉस
View this post on Instagram
ऋषभ पंत काफी ज्यादा ही ट्रोल हुए थे
LSG टीम ने ऋषभ पंत को मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ रकम में अपने नाम किया था, जहां टीम ने इस खिलाड़ी के लिए 27 करोड़ की रकम खर्च की थी। लेकिन पहले ही मैच में पंत अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप रहे, साथ ही उनके कुछ फैसलों के कारण LSG टीम जीता हुआ मैच हार गई थी। बल्लेबाजी में पंत का खाता नहीं खुला था, जिसके बाद उनको लेकर सोशल मीडिया पर गजब के मीम्स बने थे और फैन्स ने हद से ज्यादा ट्रोल किया था। ऐसे में देखना होगा की अगले मैच में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।