
क्रिकेट के खेल में कमेंट्री और भी जान डाल देती है, हिंदी और अंग्रेजी में क्रिकेट की कमेंट्री करने वाले कई दिग्गजों को आज तक याद किया जाता है। लेकिन अब हिंदी क्रिकेट कमेंट्री लोगों को पसंद नहीं आ रही है, इसी को लेकर कुछ दिनों पहले एक फैन ने वीडियो बनाया था और उसी वीडियो का जवाब हरभजन सिंह ने दिया है।
हिंदी क्रिकेट कमेंट्री पर उठा सवाल, तो हरभजन सिंह ने दिया जवाब
हाल ही में एक भारतीय क्रिकेट फैन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस फैन ने हिंदी क्रिकेट कमेंट्री को लेकर सवाल खड़े किए थे। फैन ने बोला कि वो आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी की हिंदी क्रिकेट कमेंट्री से काफी ज्यादा नाखुश है, साथ ही फैन ने कहा कि अब कमेंट्री करने वाले पूर्व खिलाड़ी क्रिकेट को लेकर कम बाते करते हैं और पुरानी कहानियों के अलावा शायरियां सुनाते हैं। अब हरभजन सिंह ने इस फैन के वीडियो का जवाब दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है। हरभजन सिंह ने ट्विट कर इस फैन को जवाब दिया, उन्होंने लिखा कि-इनपुट के लिए धन्यवाद हम इस पर काम करेंगे।
2 और भाषा में काफी वायरल होती है कमेंट्री
दूसरी ओर अब IPL की कमेंट्री काफी सारी भाषाओं में होती है, जिसमें हरियाणवी और भोजपुरी भी शामिल है। अब इन दोनों भाषाओं की कमेंट्री फैन्स के बीच काफी ज्यादा ही वायरल होती है, कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं कमेंट्री के जिसे देख फैन्स काफी हंसते हैं और कई बार उन वीडियो को काफी ट्रोल भी किया जाता है।
हरभजन सिंह के जवाब पर डालते हैं एक नजर
आकाश चोपड़ा की कमेंट्री आती है कुछ फैन्स को पसंद
View this post on Instagram
कमाल के मैच देखने को मिल रहे हैं IPL 2025 में
*IPL 2025 के शुरूआत में ही देखने को मिल रहे हैं एक के बाद एक शानदार मैच।
*धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर टीमें खड़ा कर रही हैं सीजन में 200 प्लस का स्कोर।
*ईशान किशन ने जड़ा है SRH से खेलते हुए इस सीजन का पहला शानदार शतक।
*तो रोहित और पंत जैसे स्टार खिलाड़ी रहे अपने पहले-पहले मैच में फ्लॉप।