
वैभव सूर्यवंशी को जब IPL ऑक्शन में राजस्थान टीम ने अपने नाम किया था, तो इस खिलाड़ी ने अपनी उम्र के कारण काफी सुर्खियां बटोरी थी। ऑक्शन के समय वैभव की उम्र 13 साल थी, वहीं हाल ही में अब वो 14 साल के हो गए हैं। इस बीच बल्लेबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
फैन्स को हैरानी होती है वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर
वैभव सूर्यवंशी नेट्स में काफी शानदार शॉट्स मारते हैं, उस दौरान उनकी ताकत देखने लायक होती है। ऐसे में फैन्स नहीं मानते हैं कि इस खिलाड़ी की उम्र इतनी कम है, वैसे कुछ वीडियो भी सामने आए थे जिसमें वैभव सूर्यवंशी अपनी उम्र अल-अलग बता रहे थे। लेकिन अभी इसे लेकर कोई बात नहीं हो रही है। अब देखना होगा की इस खिलाड़ी को आगे खेलने का मौका मिलता है, तो उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
जोफ्रा आर्चर के होश उड़ा दिए वैभव सूर्यवंशी ने
*वैभव सूर्यवंशी और जोफ्रा आर्चर का एक वीडियो RR टीम के इंस्टा पर आया सामने।
*नेट सेशन का था वीडियो, जिसमें पहले आर्चर ने डाली थी वैभव के खिलाफ एक बाउंसर।
*लेकिन उसके बाद इस युवा खिलाड़ी का दिखा एक काफी ज्यादा ही अलग अवतार।
*ऐसे में वैभव सूर्यवंशी ने जोफ्रा आर्चर की हर एक गेंद पर लगाए काफी कड़क शॉट्स ।
वैभव सूर्यवंशी और जोफ्रा आर्चर का वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
विराट और राहुल द्रविड़ का ये वीडियो भी काफी पसंद आया था
View this post on Instagram
जोफ्रा आर्चर के करियर पर लगा था लंबा ब्रेक
जोफ्रा आर्चर ने जब इंग्लैंड टीम से अपना डेब्यू किया था, तो उन्होंने अपनी रफ्तार से सनसनी मचा दी थी। साथ ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई बल्लेबाजों को घायल भी किया था और उनकी रफ्तार के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज फेल हो जाते थे। लेकन फिर आर्चर ऐसे चोटिल हुए कि, उनके करियर पर एक लंबा ब्रेक लग गया। साथ ही उनकी रफ्तार अब पहले जैसी नजर नहीं आती है, जिसके कारण वो कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होते हैं। लेकिन इस बार IPL में वो काफी दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं।