इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की राइवलरी जगजाहिर है। आईपीएल 2025 में सीएसके और आरसीबी के बीच 28 मार्च को मैच है। इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज ने एस बद्रीनाथ ने आरसीबी का जमकर मजाक उड़ाया है। बद्रीनाथ ने इसको लेकर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला बेंगलुरु में तीन मई को खेला जाएगा। इस सीजन में आरसीबी नए कप्तान, रजत पाटीदार के साथ आईपीएल में उतरी है।
7) ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, IPL 2025 में ट्रॉफी जीतने वाली टीम और ऑरेंज कैप विनर का बताया नाम
माइकल क्लार्क ने बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा, ‘मुझे लगता है कि रिकी पोंटिंग की टीम पंजाब पर बहुत दबाव है। उन्होंने कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर निवेश किया है। उन्हें वास्तव में शुरुआत में अच्छी लय हासिल करने की जरूरत होगी। इसलिए मुझे लगता है कि उनके लिए ट्रॉफी जीतना मुश्किल होगा।’ इसी के साथ उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स इस बार फिर से संघर्ष करती हुई नजर आएगी।
8) शाकिब अल हसन को मिली बड़ी राहत, आखिर मिल गई क्लीन चिट, अब फिर से दिखाएंगे जलवा
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बड़ी राहत मिली है। शाकिब की गेंदबाजी पर लगा बैन अब हट गया है। उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत हुई थी जिसके बाद से वह फ्रेंचाइजी लीग्स और वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब वह दोबारा अपनी फिरकी का जादू बिखेरते नजर आएंगे। शाकिब ने वेबसाइट क्रिकबज से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है। शाकिब ने बताया, “ये खबर सही है और मुझे दोबारा गेंदबाजी करने की इजाजत मिल गई है।”