
1. IPL 2025: मिलिए जारी आईपीएल के उन 5 गेंदबाजों से जिनकी इकाॅनमी डेथ ओवर्स में है सबसे ज्यादा शानदार
आईपीएल का रोमांचक 18वां सीजन इस समय खेला जा रहा है। लगभग आधे से ज्यादा टूर्नामेंट खत्म हो चुका है। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस जैसी टीमें टाॅप पर हैं, तो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेऑफ में जगह बनाने का सपना लगभग खत्म हो चुका है। दिल्ली, हैदराबाद और साथ ही मुंबई इस समय टाॅप तीन टीमों में शुमार हैं। इसके पीछे हैं उनके लिए बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी कमाल का भी प्रदर्शन शामिल है। जारी सीजन के डेथ ओवर्स में मथीषा पाथिराना (9.44 की इकाॅनमी), मोहम्मद सिराज (9 की इकाॅनमी), दिग्वेश राठी (8.43 की इकाॅनमी), जसप्रीत बुमराह (7.67 की इकाॅनमी) और कुलदीप यादव (6.86 की इकाॅनमी) ने शानदार गेंदबाजी की है।
2. पहलगाम हमले के बाद गौतम गंभीर को मिली धमकी, ISIS कश्मीर से आया ईमेल
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद धमकी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ‘ISIS कश्मीर’ से ईमेल के जरिए धमकी मिली है। फिलहाल इस धमकी भरे ईमेल के बाद दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं गौतम गंभीर के परिवार की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
3. IPL 2025 में CSK और SRH से क्या हो रही हैं गलती? जाने यहां
आईपीएल 2025 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस सीजन में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमों ने आठ मैच में सिर्फ दो में जीत दर्ज की है और दोनों ही टीम के चार-चार अंक है। जहां एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 की अंक तालिका में 9वें पायदान पर है वहीं चेन्नई सुपर किंग्स दसवें स्थान पर है।
4. Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट जगत ने कुछ इस अंदाज में दी सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Happy Birthday Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और खेल के भगवान सचिन तेंदुलकर आज 24 अप्रैल को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो वहीं, पूर्व महान खिलाड़ी के इस खास दिन पर क्रिकेट जगत उन्हें खास तरह से शुभकामनाएं देता हुआ नजर आया है। इस मौके पर कुछ आईपीएल टीमों ने भी सचिन को लेकर पोस्ट शेयर की हैं।
5. IPL 2025: RCB vs RR मैच के दौरान कैसा रहेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट
आईपीएल 2025 का 42वां मैच राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए पिच रिपोर्ट की बात करें, तो चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती हैं। इस मैदान पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हुए नजर आते हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलने की संभावना है। शुरुआत में इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। लेकिन बाद में बॉलर्स को यहां पर विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला करती है, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना यहां आसान होता है।
6. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद टूट गए हैं पैट कमिंस, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को लेकर कही ऐसी बात
मुंबई के खिलाफ 7 विकेट से हार के बाद, सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा, “अभिनव और क्लासी (हेनरिक क्लासेन) ने हमें अच्छा स्कोर दिया, लेकिन हम इस पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए। हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो टीम को सही से संभाल सके।”
7. केएल राहुल को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने दिया बड़ा बयान, उनका फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज
जारी आईपीएल में कमाल की फाॅर्म में चल रहे केएल राहुल को लेकर पुजारा ने कहा- ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के ‘टाइमआउट’ पर कहा, ‘बस आगे बढ़ो, अतीत का बोझ मत उठाओ। और यह अच्छी बात है। राहुल एक परिपक्व खिलाड़ी है। पिछले कुछ वर्षों से वह सभी प्रारूपों में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘वह अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहता और अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता है। वह इसके बारे में नहीं सोचता कि जब वह एलएसजी टीम के लिए खेल रहा था तो क्या गलत हुआ था।’
8. IPL 2025: अनिल कुंबले ने बताया कि RCB चिन्नास्वामी में बल्लेबाजी की समस्या से कैसे निपट सकती है?
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के पहले सीजन के कप्तान व पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने हाल में ही जारी आईपीएल सीजन में रजत पाटीदार की अगुवाई में परेशानी का सामना कर रही, फ्रेंचाइजी को लेकर हाल में ही एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। फ्रेंचाइजी को लेकर हाल में ही जियोस्टार के साथ एक चर्चा करते हुए कुंबले ने कहा- चिन्नास्वामी में पहले बल्लेबाजी करते समय आरसीबी की चुनौती यह है कि अच्छे स्कोर का अनुमान लगाना मुश्किल है। आमतौर पर, 200 से नीचे का स्कोर सुरक्षित नहीं होता है, लेकिन इस साल पिच थोड़ी स्पंजी और चिपचिपी रही है, जो बल्लेबाजों की मदद नहीं करती है। इसके बावजूद, यह गेंदबाजों के लिए एक फायदा है। चिन्नास्वामी में आरसीबी ने जिन तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी की, उनमें उन्हें संघर्ष करना पड़ा। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल को फिल साल्ट और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ियों को खुलकर खेलने का मौका देने के लिए, लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी।









