
1) RCB को CSK के खिलाफ चेन्नई में कैसे मिल सकती है जीत? शेन वॉटसन ने बताई तरकीब
आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर शानदार जीत दर्ज की, लेकिन वॉटसन का मानना है कि चेन्नई के खिलाफ उन्हें बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। वॉटसन ने ‘जियोहॉटस्टार’ पर कहा, ‘‘आरसीबी के लिए चेपॉक में खेलना एक बड़ी चुनौती होगी, विशेषकर सुपर किंग्स के पास मौजूद बेहतरीन गेंदबाजों को देखते हुए। सुपर किंग्स की ताकत का मुकाबला करने के लिए आरसीबी को अपने टीम संयोजन में बदलाव करने की जरूरत होगी, लेकिन कोई गलती नहीं करें – चेपॉक (CSK का) एक किला है।’’
2) नेट सेशन के दौरान ईशान किशन को आ गया गुस्सा, कोच और साथी खिलाड़ी से करने लगे बहस
ईशान किशन ने IPL 2025 का आगाज धाकड़ अंदाज में किया है, ऐसे में फैन्स को आगे भी उनसे दमदार प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है। इन सब के बीच ईशान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नेट सेशन के दौरान वो थोड़े गुस्से में नजर आए और उसका कारण भी काफी ज्यादा ही अलग था। जी हां, ईशान किशन ने SRH टीम से पहला मैच खेलते हुए अपने बल्ले का दम दिखा दिया था, जहां उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया था। ईशान किशन का ये शतक राजस्थान टीम के खिलाफ आया था, साथ ही वो 106 रन बनाकर नाबाद भी लौटे थे और उनकी टीम ने ये मैच अपने नाम किया था।
3) चेन्नई के ऑलराउंडर ने किया नेट सेशन के दौरान नुकसान, मैच में करेगा ये खिलाड़ी कुछ बड़ा काम
चेन्नई सुपर किंग्स टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं, जो विरोधियों की नाक में दम कर देते हैं। वहीं मैच से पहले सभी खिलाड़ी नेट्स में कड़ा अभ्यास भी करते हैं, अब इसी नेट सेशन के बीच से एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी ने मैदान पर नुकसान कर दिया है। जी हां, चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में दमदार प्रदर्शन किया था, जहां टीम ने धाकड़ प्रदर्शन कर जीत की कहानी लिखी थी। इस मैच में CSK टीम ने MI को मात दी थी, वहीं अब इस टीम का अगला मैच RCB से होगा और ये मैच 28 तारीख को चेन्नई के चेपॉक में खेला जाना है। जिसे लेकर फैन्स में काफी उत्साह है और अभी से ये मैच सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड भी कर रहा है।
4) अरे, अरे! मैच जीतने के बाद KKR टीम के खिलाड़ियों ने कर दी होटल में तोड़फोड़?
राजस्थान टीम के खिलाफ कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीत की कहानी लिखी थी, इस दौरान KKR के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया था। दूसरी ओर जीत के बाद खिलाड़ियों ने ऐसा जश्न मनाया, जिसका वीडियो देख आप लोग हैरान हो जाएंगे एक बार के लिए। कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन उस दौरान RR के बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाए। जिसके बाद राजस्थान टीम सिर्फ 151 रन ही बना पाई, वहीं 152 रनों के टारगेट को KKR टीम ने आसानी से अपने नाम कर लिया और इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने 97 रनों की पारी खेली थी। वैसे इस सीजन में राजस्थान टीम की ये लगातार दूसरी हार है, इससे पहले ये टीम हैदराबाद से मैच हार गई थी।
5) CSK फैन्स में भी है विराट को लेकर गजब का क्रेज, पीली जर्सी पहने फैन के साथ ली कोहली ने खास सेल्फी
IPL के दौरान विराट कोहली मैच खेलने के लिए जिस भी शहर में जाते है, वहां उन्हें लेकर गजब का क्रेज देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ अब चेन्नई में देखने को मिल रहा है, जहां से एक वीडियो शेयर किया गया है और उस वीडियो में कोहली ने अपने फैन्स का दिन बनाने का काम कर दिया है। जी हां, IPL 2025 में 28 मार्च के दिन एक बड़ा मैच खेला जाएगा, जहां CSK टीम के सामने RCB की चुनौती होगी। साथ ही ये मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा, जिसे लेकर फैन्स में एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। वहीं इस दौरान विराट कोहली भी लंबे समय बाद धोनी से मिलते हुए नजर आने वाले हैं और उसका वीडियो जमकर वायरल होगा। वैसे साल 2024 के सीजन के एक अहम मैच में RCB टीम ने CSK टीम का प्लेऑफ में जाने का सपना तोड़ा था, ऐसे में चेन्नई टीम उस हार का बदला इस बार लेना चाहेगी और दोनों ही टीमें स्टार खिलाड़ियों से लबरेज नजर आ रही है।
6) क्विंटन डी कॉक की बल्लेबाजी को लेकर रिंकू सिंह ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसे सुन आपकी हंसी छूट जाएगी
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने IPL 2025 में जीत का खाता खोल लिया है, जहां KKR ने राजस्थान रॉयल्स को मात दी है। इस दौरान कोलकाता के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का बल्ला जमकर बोला, वहीं इस खिलाड़ी की पारी की रिंकू सिंह ने अपने ही अंदाज में तारीफ कर दी और उसका वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। जी हां, KKR के लिए क्विंटन डी कॉक ने विस्फोटक बल्लेबाजी की थी, उनकी बदौलत ही टीम ने जीत का खाता खोला है इस सीजन में। दूसरी ओर राजस्थान टीम ने कोलकाता को 152 रनों का टारगेट दिया था, जिसे KKR ने आसानी से अपने नाम कर लिया और इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों की शानदार पारी खेल डाली।
7) “उसने हमसे मैच छीन लिया”- रियान पराग ने बताई क्यों मिली उनकी टीम को लगातार दूसरी हार
राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के अपने लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद राजस्थान को कोलकाता नाइट राइडर्स से भी हार मिली है। इस हार की असल वजह क्या रही? इसके बारे में कप्तान रियान पराग ने बताया है। फिंगर इंजरी के कारण संजू सैमसन सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि, वे दोनों मैच हार चुके हैं। इस मैच को लेकर रियान पराग ने कहा कि टीम 20 रन पीछे चल रही थी। रियान पराग ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, “170 वास्तव में एक अच्छा स्कोर हो सकता था, यही हमारा लक्ष्य था। मैं व्यक्तिगत रूप से यहां के विकेट को जानते हुए थोड़ा जल्दबाजी में था। 20 रन हम पीछे रह गए।
8) IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, केएल राहुल अगले मैच के लिए हो सकते हैं उपलब्ध
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने सोमवार (24 मार्च) को बेटी को जन्म दिया। राहुल बेटी के जन्म की वजह से आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए पहले मैच में उपलब्ध नहीं थे। दिल्ली ने 18वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ एक विकेट से रोमांचक जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया। यह मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था। दिल्ली कैपिटल्स को अब 30 मार्च को दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ इसी मैदान पर खेलना है। ऐसे में राहुल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। उनकी दूसरे मैच में खेलने की पूरी संभावना है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
9) IPL 2025: पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, जीत के बाद भी KKR टॉप-5 से बाहर
IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में अब तक 6 टीमों ने कम से कम एक-एक मुकाबला जीत लिया है। बुधवार 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का खाता भी खुल गया। केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि, इस जीत का ज्यादा फायदा पॉइंट्स टेबल में कोलकाता की टीम को नहीं हुआ, क्योंकि वे अभी भी टॉप 5 से बाहर हैं। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स दूसरी हार झेलने के बाद सबसे आखिरी पायदान पर पहुंच गई है। मौजूदा समय में आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर है, क्योंकि उनका नेट रन रेट सभी से बेहतर है।