5 क्रिकेटर्स जिनका आईपीएल के आगामी सीजन में खेलना मुश्किल लग रहा है

जनवरी 28, 2024

Spread the love
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है और तमाम फैंस इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी दिसंबर 19, 2023 को दुबई के कोका-कोला एरिना में हुआ था।

इस ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई है। हालांकि इस समय कुछ ऐसी भी खिलाड़ी हैं जो चोटिल हैं और उनका इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच क्रिकेटर्स के बारे में जो चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर ना आए।

1- हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे। उनको मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया है। तमाम लोग इस चीज को देखकर काफी हैरान थे कि आखिर क्यों हार्दिक पांड्या को अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है?

हालांकि हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं। दरअसल हार्दिक पांड्या आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। तब से ही वो क्रिकेट से दूर रहे हैं। उनका आईपीएल के आगामी संस्करण में खेलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है