All-Time IPL Auction Records: सबसे बड़ी बोली, देशी-विदेशी सोल्ड प्लेयर व आईपीएल ऑक्शन रिकाॅर्ड्स से जुड़ी सभी जानकारी

नवम्बर 26, 2025

Spread the love
IPL Auction (Image Credit- Twitter/X)

आईपीएल के आगामी ऑक्शन का ना सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि ऑक्शन में शामिल होने वाली सभी 10 टीमें भी बेसब्री से इसका इंतजार कर रही हैं। आईपीएल के 19वें सीजन का ऑक्शन इस बार अबू धाबी में 16 दिसंबर को एतिहाद एरिना में आयोजित होगा।

खैर, पिछले कुछ वर्षों में, आईपीएल ऑक्शन में कई शानदार रिकॉर्ड बने हैं और कई खिलाड़ियों ने बड़ी रकम हासिल की है। तो वहीं, कुछ युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा विश्व क्रिकेट के शीर्ष सितारों के खिलाफ दिखाने का एक मंच भी मिला है। तो वहीं, अब जबकि आईपीएल 2026 का ऑक्शन बहुत करीब है, तो आपको आईपीएल नीलामी से जुड़े इन बड़े रिकाॅर्ड्स के बारे में पता होना चाहिए:

सबसे महंगे प्लेयर (टाॅप-3)

क्रमांकखिलाड़ीराशि
1ऋषभ पंत27 करोड़
2श्रेयस अय्यर26.75 करोड़
3मिचेल स्टार्क24.75 करोड़

सबसे महंगे घरेलू प्लेयर (टाॅप-3)

क्रमांकखिलाड़ीराशि
1ऋषभ पंत27 करोड़
2श्रेयस अय्यर26.75 करोड़
3वेंकटेश अय्यर23.75 करोड़

सबसे महंगे विदेशी प्लेयर (टाॅप-3)

क्रमांकखिलाड़ीराशि
1मिचेल स्टार्क24.75 करोड़
2पैट कमिंस20.50 करोड़
3सैम करन18.50 करोड़

सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल में (टाॅप-3)

क्रमांकखिलाड़ीराशि
1आवेश खान10 करोड़
2कृष्णप्पा गौतम9.25 करोड़
3शाहरुख खान, राहुल तेवतिया9 करोड़

सभी टीमों द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी आईपीएल इतिहास में

टीमखिलाड़ीराशि
CSKबेन स्टोक्स16.25 करोड़
DCयुवराज सिंह16 करोड़
GTजोस बटलर15.75 करोड़
KKRमिचेल स्टार्क24.75 करोड़
LSGऋषभ पंत27.75 करोड़
MIकैमरन ग्रीन17.5 करोड़
PBKSश्रेयस अय्यर26.75 करोड़
RCBकायल जैमिंसन15 करोड़
RRक्रिस माॅरिस16.25 करोड़
SRHपैट कमिंस20.5 करोड़

नोट – यहां ध्यान देने वाली है उपरोक्त तालिका में केवल उन सर्वाधिक भुगतान वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्हें नीलामी में चुना गया है। इसमें 2008 से 2010 तक के रिटेन, ट्रेड किए गए या आइकन खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है।

साथ ही आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टीमों द्वारा सबसे अधिक पैसा खर्च किया गया था। उस ऑक्शन में सभी टीमों ने मिलकर कुल 639.15 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है