This content has been archived. It may no longer be relevant
एक समय ऐसा था जब सुरेश रैना के बिना चेन्नई टीम अधूरी थी, लेकिन फिर CSK ने इस खिलाड़ी से किनारा कर लिया था। उसके बाद भी मिस्टर IPL का इस टीम से अलग ही लगाव है, जो कमेंट्री के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कई बार नजर आता है और ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है।
कमेंट्री में सुरेश रैना करते हैं धोनी और CSK की ज्यादा बातें
IPL से संन्यास लेने के बाद से सुरेश रैना ने कमेंट्री के मैदान में कदम रख लिया था, साथ ही फैन्स को भी इस खिलाड़ी की कमेंट्री काफी पसंद आती है और ज्यादातर रैना मैच के बीच CSK और धोनी से जुड़े किस्से बताते रहते हैं फैन्स को।
सुरेश रैना CSK टीम के नाम पर सुर्खियां बटोर रहे हैं बस!
*इस साल भी सुरेश रैना ने पूरे IPL 2023 में की है कमेंट्री।
*साथ ही फाइनल मुकाबला स्टेडियम से कवर करेंगे रैना।
*CSK के अभ्यास के दौरान रैना पहुंचे थे मैदान में खिलाड़ियों के बीच।
*इस दौरान उन्होंने जडेजा और मोईन अली से भी की मुलाकात।
सोशल मीडिया पर सुरेश रैना ने ये तस्वीर की है पोस्ट
A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)
हार्दिक की टीम का रिकॉर्ड है शानदार
हार्दिक पांड्या जब से गुजरात के कप्तान बने हैं, तब से वो और उनकी टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में CSK के खिलाफ भी हार्दिक की टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार है और दोनों सीजन मिलाकर गुजरात ने ज्यादा बार बाजी मारी है।









