CSK के इस गेंदबाज ने छिड़का RCB के जख्म पर नमक, इंस्टा स्टोरी लगाकर तुरंत किया डिलीट
RCB से हारकर CSK हुई थी IPL 2024 से बाहर।
अद्यतन – मई 23, 2024 12:36 अपराह्न
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। उनको 68वें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच के बाद RCB ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी। उस मैच के बाद RCB फैंस ने चेन्नई के फैंस को खूब ट्रोल और परेशान किया था। इसी बीच RR के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला हारकर RCB बाहर हुई तो अब चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने उन्हें ट्रोल किया है।
22 मई को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। इस मैच में आरसीबी को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु की इस हार के बाद सीएसके के तेज गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई जिसे बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया।
तुषार देशपांडे की इंस्टा स्टोरी हुई आग की तरह वायरल
हालांकि तुषार ने जब तक वो इंस्टा स्टोरी डिलीट की थी तब तक फैंस उसका स्क्रीनशॉट ले चुके थे। अब उनका वो इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है। तुषार देशपांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सीएसके फैंस ऑफिशियल का एक पोस्ट शेयर किया।
पोस्ट में बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशन की एक तस्वीर दिखाई दे रही है, बेंगलुरु छावनी का इंग्लिश में मतलब ‘Bengaluru cant’ है। इसको फैंस Bengaluru can’t से जोड़ रहे हैं, जिसका मतलब ये हुआ कि बेंगलुरु नहीं कर सकता। बेंगलुरु ट्रॉफी नहीं जीत सकता।
बता दें, आईपीएल का यह 17वां सीजन है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज तक एक भी सीजन में खिताब नहीं जीत पाई है। लीग स्टेज में लगातार 6 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली इस टीम से उम्मीद लगाई जा रही थी कि आरसीबी इस बार खिताब का सूखा खत्म करने में कामयाब रहेगी, मगर एलिमिनेटर मुकाबले में हार के साथ टीम का इस साल भी खिताब जीतने का सपना टूट गया।