
IPL के दौरान धोनी को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिलता है, भले ही वो अब CSK के कप्तान नहीं है लेकिन उसके बाद भी वो मैदान पर अहम फैसले लेते हुए नजर आ जाते हैं। इस बीच धोनी से जुड़ी कुछ ऐसी तस्वीरें आई हैं, जिन्हें देख आप हैरान हो जाएंगे और वो तस्वीरें कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर सुपर वायरल हो गई है।
CSK का मैच देखने स्टेडियम पहुंचे धोनी के माता-पिता
इस समय चेन्नई और दिल्ली टीम का मैच खेला जा रहा है, ये मैच MA Chidambaram स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं इस मैच को देखने धोनी के माता-पिता पहुंचे हैं, जिनकी तस्वीरें कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। साथ ही धोनी के माता-पिता को स्टेडियम में देख फैन्स के भी दंग रह गए, जिसके बाद ये फैन्स अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब धोनी को लेकर Tweets हो रहे हैं, कुछ फैन्स बोल रहे हैं कि धोनी का ये आखिरी आईपीएल मैच है इसलिए उनके माता-पिता आए हैं। तो कुछ का कहना है कि धोनी अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे हैं और इसलिए उनके माता-पिता आए हैं।
ये तस्वीरें सामने आई हैं CSK टीम के सोशल मीडिया पर
View this post on Instagram
एक नजर डालते हैं इस तस्वीर पर भी
View this post on Instagram
पहले धोनी से जुड़ी अलग ही खबर सामने आ रही थी
जी हां, पहले धोनी से जुड़ी एक अलग ही खबर सामने आ रही थी, जो कप्तानी से जुड़ी हुई थी। जिसके तहत बताया गया था कि ऋतुराज गायकवाड़ फिट नहीं थे, ऐसे में खबर ये आई थी कि दिल्ली के खिलाफ धोनी कप्तानी कर सकते हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और अब ऋतुराज गायकवाड़ ही कप्तानी कर रहे हैं दिल्ली टीम के खिलाफ
दिल्ली टीम ने पहले खेलते हुए कितने रन बनाए?
*चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अक्षर पटेल की दिल्ली टीम ने की थी पहले बल्लेबाजी।
*इस दौरान DC टीम ने चेन्नई के खिलाफ 20 ओवर में बनाए हैं कुल 183 रन।
*दिल्ली टीम की तरफ से केएल राहुल ने की काफी ज्यादा शानदार बल्लेबाजी।
*केएल राहुल ने लगाया दमदार अर्धशतक, बनाए 51 गेंदों पर कुल 77 रन।