Csk और उनके खिलाड़ियों का क्रेज अलग लेवल पर है, फैन्स जान देने के लिए तैयार हैं टीम के लिए

मार्च 1, 2024

Spread the love
Shivam Dube (Image Credit- Instagram)

IPL की सबसे सफल टीमों की लिस्ट में CSK टीम सबसे टॉप पर आती है, मुंबई और चेन्नई दोनों ही टीमों ने 5-5 बार खिताब अपने नाम किया है। लेकिन फेवरेट टीम के मामले में धोनी की चेन्नई टीम मुंबई से काफी आगे हैं, इस बीच माही की टीम का क्रेज फिर से दिखने को मिला और इसका वीडियो भी सामने आया है जो अब काफी तेजी से इंस्टाग्राम पर फैन्स के बीच वायरल हो रहा है।

आज भी सुपर फिट हैं CSK टीम के कप्तान

जी हां, CSK टीम के कप्तान धोनी इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं, जिसका कारण है उनकी फिटनेस। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जहां इस वीडियो में धोनी एयरपोर्ट पर अपनी वाइफ के साथ में नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में माही पहले काफी ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं और IPL 2024 के लिए वो पूरी तरह तैयार है। दूसरी ओर धोनी आज भी फिटनेस के मामले में युवा खिलाड़ियों को टक्कर देने का दम रखते हैं और हर युवा खिलाड़ी उनके जैसे बनना चाहता है। वैसे ये धोनी का आखिरी IPL हो सकता है बतौर कप्तान और खिलाड़ी।

फैन्स की जान है जान CSK टीम और उसके खिलाड़ी

*CSK टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया है शेयर।

*वीडियो में टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे आ रहे हैं नजर।

*इस दौरान दुबे को देखने के लिए फैन्स की उमड़ पड़ी थी भारी भीड़।

*साथ ही फैन्स से हाथ में थे CSK टीम के FLAG, दिखा टीम का क्रेज।

CSK टीम का क्रेज एक बार आप लोग भी देख लो

View this post on Instagram

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

धोनी की सुपर फिट बॉडी नजर आई हाल ही में

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

IPL 2024 के लिए कुछ इस प्रकार है माही की फौज

एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षाना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल , मुकेश चौधरी, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अविनाश राव अरावली

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है