RCB टीम का नाम उन टीमों की लिस्ट में आता है, तो आज तक IPL का खिताब नहीं जीत पाई है। दूसरी ओर टीम ने बड़े फैसले लेते हुए अपने कई दिग्गज खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है, Glenn Maxwell का नाम भी रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची में है और खुद इस खिलाड़ी ने बताया है कि टीम मैनेजमेंट ने उनको कॉल कर क्या बोला था।
RCB टीम ने सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है
जी हां, RCB टीम ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है, वहीं टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से हर कोई हैरान है। वैसे टीम ने विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज यश दयाल को रिटेन किया है, ऐसे में टीम के पास अभी राइट टू मैच का कार्ड मौजूद है।
RCB टीम को लेकर Glenn Maxwell ने कर डाला बड़ा खुलासा
*RCB मैनेजमेंट ने मुझे कॉल पर बताया था कि वो मुझे रिटेन नहीं कर रहे- मैक्सवेल।
*30 मिनट बात हुई उनसे, उन्होंने अपना प्लान बताया और ये अच्छी चीज थी-मैक्सवेल।
*मैक्सवेल बोले-मैं टीम के फैसले से खुश हूं, हर टीम को ऐसा करना चाहिए रिश्ते बने रहते हैं।
*RCB के साथ मेरा रिश्ता खत्म नहीं हुआ है, मैं वापस इस टीम के लिए खेलना चाहूंगा-मैक्सवेल।
Glenn Maxwell से जुड़ा ये ट्वीट जरूर पढ़ना आप
RCB टीम के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर डालते हैं नजर
View this post on InstagramA post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
कप्तानी को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है
आरसीबी टीम ने अपने कप्तान फाफ को भी रिलीज कर दिया है, ऐसे में सवाल ये है कि अगले सीजन टीम का कप्तान कौन होगा। पहले रिपोर्ट्स ये थी कि टीम की कप्तानी फिर से विराट को दी जा सकती है, लेकिन अब इन खबरों को खारिज किया जा रहा है। ऐसे में देखना काफी मजेदार होगा की अगले साल टीम की कप्तानी कौन करता है। वैस इस साल टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। जिसके बाद टीम को हद से ज्यादा हर बार की तरह Troll किया गया था।