Google Trend 2025: सबसे ज्यादा सर्च की गईं टॉप 4 आईपीएल टीमें

दिसम्बर 31, 2025

Spread the love
IPL teams (Image credit Twitter – X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और बहुत कम समय में यह टूर्नामेंट दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग बन गया। भारत जैसे क्रिकेट-दीवाने देश में आईपीएल किसी त्योहार से कम नहीं माना जाता।

हर साल फैंस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अगले साल शुरू होने वाले आईपीएल के 19वें सीजन से पहले आइए जानते हैं कि साल 2025 में कौन-सी चार आईपीएल टीमें गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं।

4. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

लखनऊ सुपर जायंट्स साल 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली स्पोर्ट्स टीमों की लिस्ट में सातवें स्थान पर रही। आईपीएल 2022 से लीग का हिस्सा बनी LSG ने 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन में इतिहास रचते हुए ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया। हालांकि, पंत की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा। लखनऊ ने 14 मैचों में छह जीत और आठ हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवां स्थान हासिल किया।

3. गुजरात टाइटंस (GT)

गुजरात टाइटंस गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई स्पोर्ट्स टीमों की लिस्ट में छठे नंबर पर रही। शुभमन गिल की कप्तानी में GT ने आईपीएल 2025 में पिछले सीज़न की निराशा को पीछे छोड़ते हुए शानदार वापसी की। टीम ने 14 मैचों में नौ जीत दर्ज कीं और पांच मुकाबले गंवाए।

हालांकि, एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से हार के बाद गुजरात का सफर खत्म हो गया। इसके बावजूद टीम के घरेलू खिलाड़ियों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप और प्रसिद्ध कृष्णा ने पर्पल कैप जीतकर टीम की ताकत साबित की।

2. दिल्ली कैपिटल्स (DC)

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत शानदार अंदाज में की और लगातार अपने पहले चार मैच जीते। लेकिन इसके बाद टीम की लय बिगड़ गई और आखिरी नौ पूरे हुए मैचों में सिर्फ तीन जीत ही दर्ज कर पाई। नतीजतन, DC पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रही।

गूगल सर्च के मामले में दिल्ली कैपिटल्स पांचवें नंबर पर रही। आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में DC ने डेविड मिलर, पथुम निसांका, बेन डकेट और लुंगी एनगिडी जैसे विदेशी सितारों को शामिल कर अपनी टीम को और मजबूत किया।

1. पंजाब किंग्स (PBKS)

गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, 2025 में पंजाब किंग्स सबसे ज्यादा सर्च की गई आईपीएल टीम रही। वह दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की गई स्पोर्ट्स टीमों की सूची में चौथे स्थान पर रही, जहां उनसे ऊपर केवल पेरिस सेंट-जर्मेन, बेनफिका और टोरंटो ब्लू जेज थीं।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 सफर यादगार रहा। टीम ने 2014 के बाद पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पूरे सीजन में उनके प्रदर्शन ने फैंस का दिल जीत लिया।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है