
आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 160 रन ही बना पाई। इस तरह गुजरात ने सीजन की पहली जीत दर्ज की और मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरे मैच में हार मिली। रोहित शर्मा ने इस मैच में फ्लॉप परफॉर्मेंस के बावजूद एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया।
मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में रोहित शर्मा ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। उन्होंने आईपीएल में 600 चौके पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वो मात्र चौथे बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले शिखर धवन, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ने यह कारनामा किया था और अब रोहित शर्मा भी इस लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। रोहित इस मैच में अपनी पारी की शुरू की 2 गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए। उसके बाद वो तीसरी गेंद पर आउट हो गए।
GT vs MI मैच का हाल
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही। साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 78 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। शुभमन गिल ने मात्र 27 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली।
वहीं साई सुदर्शन ने 41 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 63 रन बनाए। जोस बटलर ने भी काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 24 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 39 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन इसके बावजूद टीम ने 200 के करीब पहुंचा दिए। मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए।
टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों ही बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कप्तान रोहित शर्मा 8 और रेयान रिकेल्टन 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इन दोनों ही बल्लेबाजों को मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हुई। तिलक वर्मा 36 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने जरूर धुआंधार पारी खेली और 28 गेंद पर 48 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हार्दिक पांड्या ने 17 गेंद पर 11 रनों की धीमी पारी खेली। प्रसिद्ध कृष्णा ने सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए।