
आज यानी 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला गया था। इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 36 रन से अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 63 रन की मैच विनिंग पारी खेली। साई सुदर्शन ने अपनी इस पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
सुदर्शन के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 38 रन का योगदान दिया जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जोस बटलर ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का जड़ा। गुजरात टाइटंस की ओर से शेरफेन रदरफोर्ड ने अपने 18 रन की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट झटके। हालांकि बाकी गेंदबाजों ने साधारण गेंदबाजी की।
गुजरात टाइटंस ने दी मुंबई इंडियंस को मात
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा 8 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। Ryan Rickelton ने भी सिर्फ 6 रन बनाए। हालांकि मुंबई इंडियंस की ओर से अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए। उन्होंने अपनी सुपारी के दौरान एक चौका और चार छक्के जड़े।
तिलक वर्मा ने 39 रन की पारी खेली जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। यह मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार है और अगर उन्हें इस टूर्नामेंट में वापसी करनी है तो टीम को अब यहां से अच्छा क्रिकेट खेलना होगा और खिलाड़ियों को धमाकेदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करनी होगी।