IPL: रिंकू सिंह ने 24.75 करोड़ वाले गेंदबाज की नेट्स में उतार दी इज्जत, यॉर्कर गेंद पर जड़ दिया लंबा छक्का
IPL 2024 ऑक्शन में KKR ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीदा था।
अद्यतन – मार्च 20, 2024 10:55 पूर्वाह्न
IPL 2024 के शुरू होने में अब महज दो दिनों का वक्त बाकी रह गया है और सभी टीमें इन दिनों अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। सभी टीमें इस वक्त लगातार नेट प्रैक्टिस कर रही है और साथ ही आपस में इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रही है जिससे वो IPL की तैयारी अच्छे से कर सकें। ऐसे ही एक इंट्रा स्क्वॉड मैच का आयोजन कोलकाता नाईट राइडर्स ने किया।
KKR ने मंगलवार 19 मार्च को इंट्रा स्क्वॉड मैच आयोजित किया। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी ही टीम के 24.75 करोड़ रुपये के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जड़ा जिसकी गूंज मैदान में मौजूद सभी लोगों को सुनाई दी। रिंकू के उस छक्के का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि, मिचेल स्टार्क को KKR ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इंट्रा स्क्वॉड मैच में रिंकू ने उनकी जमकर कुटाई की। दरअसल स्टार्क ने रिंकू सिंह को यॉर्कर गेंद डालने की कोशिश की लेकिन वो रिंकू के लिए फुल टॉस गेंद थी तो उन्होंने इसे अपने अंदाज में स्क्वायर लेग की तरफ लंबा छक्का मारा, इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखिए मिचेल स्टार्क और रिंकू सिंह का वो वीडियो
आईपीएल 2024 में कोलकाता को अपना पहला मैच शनिवार 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इसी मुकाबले के लिए KKR जोर-शोर से तैयारी कर रही है। ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स की कोशिश रही रहेगी कि वो टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करें।
कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2024 टीम (KKR IPL 2024 Squad)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क , अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन और साकिब हुसैन।