Ipl इतिहास में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट-

मार्च 19, 2025

Spread the love
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। आगामी सीजन में भी फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे और साथ ही बैटिंग में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स की झड़ियां भी लगेंगी।

टी20 क्रिकेट में जब कोई क्रिकेटर शतक लगाता है, तो उसकी पारी को काफी सराहा जाता है। टी20 क्रिकेट में शतक लगाना कोई आसान बात नहीं हैं। क्रिकेटर को तेजी से बल्लेबाजी करने का साथ, स्ट्राइक रेट का भी ख्याल रखना पड़ता है।

आइए इस ऑर्टिकल के माध्यम से हम आपको आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं-

IPL में शतक लगाने के मामले में टाॅप पर हैं विराट कोहली

आईपीएल में जब सबसे ज्यादा शतकों के बारे में बात होती है, तो पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सबसे ऊपर है। कोहली ने टूर्नामेंट में कुल 8 शतक लगाए हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस हटलर के नाम 7 शतक है। जबकि यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल 7 शतकों के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। वहीं, केएल राहुल, शुभमन गिल, डेविड वॉर्नर और शेन वॉट्सन 4-4 शतकों के साथ टॉप-7 में हैं।

आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक-

प्लेयर शतक
1विराट कोहली8
2जोस बटलर7
3क्रिस गेल6
4केएल राहुल4
5शुभमन गिल4
6डेविड वॉर्नर4
7शेन वॉट्सन4
8एबी डिविलियर्स3
9संजू सैमसन3
10हाशिम अमला2
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है