क्रिकेट के 130 साल से भी अधिक समय के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली राइवलरी को सबसे बड़ा राइवलरी माना जाता है। हालांकि, साल 2012 के बाद दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। अब दोनों ही देश सिर्फ आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट्स में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आते हैं। तो वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच हमेशा से एक हाई डिमांड मैच साबित होते हैं।
दूसरी ओर, कुछ क्रिकेट फैंस का मानना है कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों को भी अपने हुनर का जलवा क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में दिखाने का मौका मिलना चाहिए। लेकिन यह भारत और पाकिस्तान की सरकारों के बीच जारी मतभेद के चलते अभी तक संंभव नहीं हो पाया है। हालांकि, जब आईपीएल की शुरूआत साल 2008 में हुई थी, तो उस सीजन पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले सीजन में खेलते हुए नजर आए थे।
लेकिन इसके बाद मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में खेलने पर पूरी तरह से रोक लगा दी। दूसरी ओर, हाल में भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर अली रजा आलम के नाम के एक यूजर ने बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान के आईपीएल में खेलने को लेकर कुछ फोटोज को पोस्ट करते हुए लिखा- बहुत सारे भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस का सपना।
तो वहीं इस यूजर को जबाव देते हुए हरभजन ने हंसते हुए लिखा- कोई भी भारतीय ऐसे सपने नहीं देखता.. आप लोग प्लीज सपने देखना बंद करें, अब जाग जाओ।