IPL: मैं आईपीएल में फिर से कोचिंग करना पसंद करूंगा: रिकी पाॅन्टिंग
जुलाई 2024 में दिल्ली कैपिटल्स पाॅन्टिंग से अलग हो गई है।
अद्यतन – अगस्त 9, 2024 3:11 अपराह्न
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर रिकी पाॅन्टिंग (Ricky Ponting) का हेड कोच के रूप में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ सफर जुलाई 2024 में समाप्त हो गया था। फ्रेंचाइजी का नाम जब साल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स से दिल्ली कैपिटल्स हुआ, तब से पाॅन्टिंग टीम के साथ हेड कोच के रूप में काम कर रहे थे।
तो वहीं पाॅन्टिंग के जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने कहा था कि वे किसी भारतीय को टीम का नया कोच नियुक्त करना चाहते हैं, जो देश में रहकर लोकल खिलाड़ी का टैलेंट ढूंढकर उनको आगे बढ़ा सके, जो पाॅन्टिंग करने में असमर्थ थे।
तो वहीं अब 49 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने भी कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स कोचिंग को लेकर एक अलग दिशा में जाना चाहते थे और वह इसके लिए उपयुक्त नहीं थे। हालांकि, पाॅन्टिंग आगामी सीजन में अपनी वापसी के लिए बेहद ही उत्सुक हैं।
कई आईपीएल फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए कोच की तलाश कर रही हैं, तो उनमें से कई में पाॅन्टिंग फिट हो सकते हैं। गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स का कोच बनने से पहले पाॅन्टिंग मुंबई इंडियस के साथ काम कर चुके हैं।
मैं आईपीएल में फिर से कोचिंग करना पसंद करूंगा: रिकी पाॅन्टिंग
बता दें कि हाल में ही ICC Review के लेटेस्ट एपिसोड में रिकी पाॅन्टिंग ने कहा- मैं आईपीएल में फिर से कोचिंग करना पसंद करूंगा। जब भी मैं इसमें शामिल हुआ, तो मैंने हर साल बहुत अच्छा समय बिताया, चाहे वह एक खिलाड़ी के रूप में शुरुआती दिन हों या मुंबई में मुख्य कोच के रूप में कुछ साल।
पाॅन्टिंग ने आगे कहा- फिर मैंने हेड कोच के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के साथ 7 सीजन बिताए, जो दुर्भाग्यपूर्ण कारगर नहीं रहा। मेरा वहां जाना कुछ चांदी के बर्तन लाने जैसा था, जोकि नहीं हुआ। उन्होंने (DC) यह स्पष्ट कर दिया कि वे किसी ऐसे व्यक्ति के साथ, एक अलग दिशा में जाना चाहते हैं जो उन्हें ऑफ-सीजन के दौरान थोड़ा अधिक समय और थोड़ी अधिक उपलब्धता दे सके।