IPL 2024 के दौरान पैट कमिंस ने सीखा था बाॅलीवुड डांस, खुद किया बड़ा खुलासा
कमिंस की बहन उन्हें डांस सिखाने के लिए ले गई थी।
अद्यतन – जून 4, 2024 4:01 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मजाकिया अंदाज में बताया है कि उनकी बहन उन्हें आईपीएल 2024 के दौरान एक बाॅलीवुड डांस क्लास में खींचकर ले गई थी। इस घटना के बाद कमिंस की बहन अब उनकी बैड बुक्स में आ चुकी है।
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के दौरान कमिंस का परिवार पहली बार भारत दौरे पर आया था, और इस दौरान उनका अनुभव शानदार रहा था। कमिंस ने अपने परिवार के साथ कुछ फोटोज को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था।
साथ ही अब आईपीएल 2024 के दौरान पैट कमिंस की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ बाॅलीवुड साॅन्ग पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं अब अपनी इस वीडियो के वायरल होने के बाद कमिंस ने इस बात को लेकर फैंस के साथ जानकारी साझा की है।
पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो क्रिकेट मंथली पर पैट कमिंस ने इस घटना को लेकर कहा- मेरी बहन मुझे एक बाॅलीवुड क्लास में खींचकर ले गई और फिर उसने एक वीडियो पोस्ट की। तो हां इस वजह से अब वो मेरी बैड बुक्स में है। लेकिन यह बहुत अच्छा रहा था।
कमिंस ने आगे कहा- आईपीएल खेलने का आनंद हमेशा यही होता है, क्योंकि आप उन लोगों के साथ खेलते हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन यहीं पर बिताया है। इसलिए, मुझे उन लोगों से राय मिली कि खाने खाने के लिए यहां जाओ, घूमने के लिए यहां जाओ। मेरा परिवार पहली बार भारत आया था, और परिवार को यहां लाना एक रोमांचकारी अनुभव रहा था।
देखें पैट कमिंस की ये वायरल वीडियो
दूसरी ओर, आईपीएल 2024 में कमिंस को लेकर आपको जानकारी दें तो यह पहली बार था जब वह किसी टीम की आईपीएल में कमान संभाल रहे थे। कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, वे टूर्नामेंट नहीं जीत पाए।