IPL 2024: बतौर कप्तान कैसा है Hardik Pandya का रिकॉर्ड, क्या कहते हैं आंकड़े? सब जानिए यहां
हार्दिक पांड्या का आईपीएल में कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार रहा है
अद्यतन – मार्च 19, 2024 6:31 अपराह्न
Hardik Pandya captaincy record in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमों की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। 17वें सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो वह अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगा। हालांकि, इस बार MI का नेतृत्व रोहित शर्मा नहीं, बल्कि हार्दिक पांड्या करेंगे। फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को मिनी ऑक्शन के ठीक बाद GT से ट्रेड किया और फिर कप्तान नियुक्त किया।
फैन्स ने हार्दिक को MI का कप्तान बनाए जाने का पुरजोर विरोध किया। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी मुंबई इंडियंस के इस फैसले को सही नहीं बताया। बहरहाल, टूर्नामेंट कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है और MI कैंप अपने नए कप्तान का पूरा समर्थन कर रहा है।
IPL में बतौर कप्तान Hardik Pandya के आंकड़े
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी की है और GT को उसके पहले सीजन में ही खिताब दिलाया। इसके अलावा 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस हार्दिक के नेतृत्व में ही उप-विजेता रही।
हार्दिक पांड्या का आईपीएल में कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने ओवरऑल कुल 31 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 22 मैचों में जीत मिली है, जबकि 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान उनका जीत प्रतिशत 70.93 का रहा है।
आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम :
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमनधीर सिंह, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा