IPL 2024: ‘उन्होंने सभी साउदर्न टीमों की मदद की’ दिल्ली कैपिटल्स द्वारा लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद आकाश चोपड़ा
दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ 19 रनों से जीत हासिल की है।
अद्यतन – मई 15, 2024 7:34 अपराह्न
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कल 14 मई को जारी आईपीएल सीजन का अपना आखिरी लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला था। इस मैच में दिल्ली ने 19 रनों से जीत हासिल की थी, और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम है।
हालांकि, दिल्ली की राजस्थान की इस जीत के बाद राजस्थान राॅयल्स को बड़ा फायदा पहुंचा। दिल्ली की लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद राजस्थान जारी सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली कुल दूसरी टीम बन गई है। तो वहीं अब दिल्ली की जीत पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान सामने आया है। चोपड़ा का कहना है कि दिल्ली की इस जीत ने साउदर्न टीमों की मदद की है।
आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स की जीत पर दिया बड़ा बयान
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- लखनऊ का प्लेऑफ का गुब्बारा एक अच्छा गुब्बारा था, लेकिन किसी ने इसमें पिन चुभा दी। दिल्ली ने मुकाबले में जीत हासिल कर, सभी साउदर्न टीमों की मदद की, फिर चाहे यह SRH, RCB या CSK हो। क्योंकि दिल्ली की जीत के बाद अब एलएसजी 16 अंकों तक नहीं पहुंच सकती है।
चोपड़ा ने आगे कहा- दिल्ली कैपिटल्स की जर्नी आईपीएल में सभी तरह से पूरी हो चुकी है। इस साल उन्हें कप नहीं मिला, लेकिन ऋषभ पंत मिले। यह टीम के लिए एक अच्छी बात है, कप के इतना करीब आए, लेकिन फिर भी काफी दूर हैं। लखनऊ अपने पिछले दो मैचों में पूरी तरह से हारी थी।
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे, लेकिन जब लखनऊ इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो सिर्फ 189 रन ही बना पाई और मैच को 19 रनों से हार गई।