आईपीएल 2024 के बेहद रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 219 रनों का लक्ष्य सीएसके के सामने रखा। इसके जवाब में रुतुराज गायकवाड़ की टीम निर्धारित ओवर में 191 रन ही बना सकी। इसके साथ ही सीएसके टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
आरसीबी ने बनाया विशाल स्कोर
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 29 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए।
इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की और बड़े स्कोर की नींव रखी। इसके अलावा रजत पाटीदार ने 41 रनों की तूफानी पारी, खेली जबकि कैमरन ग्रीन ने 17 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए। दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल ने क्रमश: 14 रन व 16 रनों का योगदान दिया। सीएसके की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाए, जबकि तुषार देशपांडे और मिचेल सैंटनर को 1-1 विकेट मिला।
इसके जवाब में सीएसके की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 191 रन ही बना सकी और 27 रनों से मुकाबला हार गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद डेरिल मिचेल भी 4 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, रचिन रवींद्र और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम की मुकाबले में वापसी कराई।
मगर, अजिंक्य रहाणे (33) के आउट होने के बाद सीएसके ने बैक टू बैक विकेट गंवाए। रचिन रवींद्र 61 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। वहीं शिवम दुबे 7 रन बनाकर कैमरन ग्रीन का शिकार बने। मिचेल सेंटनर (3) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।
आखिरी ओवर में यश दयाल ने पलटा मैच
रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी (25) ने एक बार फिर बल्ले से जलवा बिखेरा। लेकिन यश दयाल के आखिरी ओवर ने पूरा मैच पलट दिया। सीएसके को क्वालीफाई के लिए आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे। एमएस धोनी ने पहली गेंद पर सिक्स लगाया। इसके बाद अगली ही गेंद पर दयाल ने धोनी को आउट कर दिया। तीसरी गेंद डॉट रही और चौथे गेंद पर शार्दुल ने एक रन लेकर रवींद्र जडेजा को स्ट्राइक दी। अंतिम दो गेंदों पर जडेजा कोई रन नहीं बना सके और इस तरह हार के साथ सीएसके क्वालीफाई भी नहीं कर सकी।
रवींद्र जडेजा 42 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी की ओर से यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी की और दो विकेट चटकाए। वहीं मैक्सवेल, सिराज, फर्ग्यूसन और ग्रीन को 1-1 विकेट मिला।