एक बार फिर से धोनी के फैन्स उन्हें मैदान पर देखने के लिए बेताब हैं, वहीं इन फैन्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। जहां मार्च के आखिर में फिर से IPL का आगाज होने जा रहा है और उसमें आपको माही खेलते हुए नजर आएंगे। साल 2023 का खिताब अपने नाम करने वाली CSK टीम के कप्तान पूरी लय में नजर आ रहे हैं और इस बार थाला की टीम में कुछ नए नामों की एंट्री भी हुई है।
हाल ही में काफी Troll हुए थे धोनी
वैसे तो सोशल मीडिया पर धोनी कई बार अपनी धीमी बल्लेबाजी को लेकर फैन्स के निशाने पर आए हैं, लेकिन इस बार CSK टीम का कप्तान एक अलग चीज को लेकर हद से ज्यादा Troll हो गया था। दरअसल, कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स हुक्का पीता हुआ नजर आ रहा था और दूर से देखने में वो शख्स पूरी तरह धोनी जैसा ही दिख रहा था। जिसके बाद माही Troll होना शुरू हो गए थे, साथ ही कई पूर्व खिलाड़ी भी दावा कर चुके हैं कि माही हुक्का पीने का शौक रखते हैं।
देख लो! धोनी आ रहे हैं फिर से IPL की ट्रॉफी अपने नाम करने
*मार्च महीने के आखिर में होगा IPL 2024 का इस बार आगाज।
*उससे पहले CSK टीम के कप्तान धोनी का नया वीडियो आया सामने।
*वीडियो में धोनी GYM में कड़ी मेहनत करते हुए आ रहे हैं नजर।
*साथ ही इस दौरान उन्होंने किया जमकर बल्लेबाजी का भी अभ्यास।
ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है धोनी का
A post shared by Whistle Podu Army (@whistlepoduarmy)
माही से जुड़े इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया था बवाल
A post shared by CricTracker (@crictracker)
IPL 2024 के लिए कुछ इस प्रकार होगी CSK की पूरी टीम
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षाना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल , मुकेश चौधरी, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अविनाश राव अरावली।