इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला आज यानी 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में खेला गया था। इस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने नाम किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच को 28 रनों से जीता। लखनऊ टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। आरसीबी के खिलाड़ी लखनऊ के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज को क्विंटन डी कॉक ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 56 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। क्विंटन डी कॉक ने आरसीबी के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।
क्विंटन डी कॉक के अलावा निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 40 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान केएल राहुल ने 40 रन बनाए जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 24 रनों का योगदान दिया। आरसीबी की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज, यश दयाल और रीस टॉपले ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
आरसीबी 153 रन पर सिमटी
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 153 रन पर ही सिमट गई। टीम की ओर से इंपैक्ट खिलाड़ी महिपाल लोमरोर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 33 रन बनाए लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 29 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 22 रनों का योगदान दिया।
फाफ डु प्लेसिस ने 19 रनों की पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने एक बार फिर से काफी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके। मयंक यादव के सामने आरसीबी के किसी भी गेंदबाज की एक न चली। मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और अब आरसीबी के खिलाफ भी मैच में अपनी छाप छोड़ी। मयंक यादव के अलावा नवीन उल हक ने दो विकेट झटके।
https://twitter.com/JohnWickRaja/status/1775218915368734916