इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर 2023 को दुबई में हुआ था। इस नीलामी में कई शानदार खिलाड़ियों पर बोली लगी थी। सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया।
हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जिन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई और वो अनसोल्ड गए। लेकिन अगर किसी टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो इन अनसोल्ड खिलाड़ियों को उनकी जगह आगामी सीजन में खेलते हुए देखा जा सकता है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जो किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के रूप में आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
1- जोश इंग्लिस
Josh Inglis. (Image Source: Getty Images)
जोश इंग्लिस ने आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए अपना बेस्ट प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था। हालांकि उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। बता दें, जोश इंग्लिस ने ऑक्शन की रात से पहले भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में टी20 मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और शतक जड़ा था।
हालांकि इसके बावजूद किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई। जोश इंग्लिस आक्रामक क्रिकेटर माने जाते हैं और उन्होंने कई मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। अगर आईपीएल में किसी टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो जोश इंग्लिस को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।