इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत बहुत ही जल्द होने वाली है और आगामी सीजन में सभी टीम जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की बात की जाए तो फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को मात दी थी।
आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात की जाए तो टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है। आरसीबी का प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा तो रहा है लेकिन टीम ट्रॉफी को अपने नाम करने में नाकाम रही है।
पिछले दो सीजन से आरसीबी टीम की ओपनिंग विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस कर रहे है। इन दोनों ने अभी तक फ्रेंचाइजी की ओर से पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी चार बार की हुई है। हालांकि टीम आगामी सीजन में अपनी ओपनिंग साझेदारी को लेकर बड़ा बदलाव कर सकती है। फाफ डु प्लेसिस या विराट कोहली में किसी एक को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। आज हम आपको बताते हैं ऐसी तीन ओपनिंग साझेदारी के बारे में जो आरसीबी आईपीएल 2024 में कोशिश कर सकता है।
1- विराट कोहली और कैमरून ग्रीन
Cameron Green (Photo Source: Twitter)
विराट कोहली को आगामी सीजन में आरसीबी टीम की ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है और उनका साथ ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन काफी अच्छी तरह से निभा सकते हैं।
आरसीबी ने मुंबई इंडियंस से कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपए में ट्रेड किया था। आगामी सीजन में कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी से आरसीबी टीम की ओर से अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि कैमरून ग्रीन इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और आईपीएल 2024 में भी वो अपने इसी फॉर्म को आगे जारी रखना चाहेंगे।
टी20 क्रिकेट में कैमरून ग्रीन का स्ट्राइक रेट 150 के ऊपर है और पावरप्ले में वो काफी घातक साबित हो सकते हैं।