IPL 2024: फॉर्म में लौटते ही 2022 की कहानी दोहराने के सपने देख रहे हैं दिनेश कार्तिक; मजाक-मजाक में बयां कर दिए जज्बात
दिनेश कार्तिक ने नवंबर 2022 से भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।
अद्यतन – मार्च 27, 2024 6:32 अपराह्न
Indian Premier League 2024: भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इस साल USA और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अपने जज्बात आखिर बयां कर ही दिए हैं।
आपको बता दें, दिनेश कार्तिक ने नवंबर 2022 से भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन वह सीमित ओवरों के फॉर्मेट में घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेते हैं। वह इस समय जारी आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए अच्छी फार्म में नजर आ रहे हैं, ठीक उसी फॉर्म में जब वह 2022 में थे, और इसी के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला था।
Dinesh Karthik ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की जताई मंशा
अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए RCB के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, और इस सीजन में भी वो काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 26 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 38 रनों की पारी खेली थी, लेकिन RCB यह मैच हार गई थी।
जिसके बाद कार्तिक ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ RCB की चार विकेट की जीत के दौरान मात्र दस गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 28 रनों की तूफानी पारी खेली, और एक बार फिर सभी को अपने 2022 सीजन के अवतार की याद दिलाई।
इस बीच, दिनेश कार्तिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 29 मार्च को खेले जाने वाले आईपीएल 2024 मैच से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और मजाक-मजाक में जाहिर कर दिया कि उनकी भी निगाहें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के स्क्वॉड में जगह बनाने पर हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से अपनी दावेदारी का ऐलान कर दिया हैं।
कार्तिक ने अपनी वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा: ‘मैं ‘यह वर्ल्ड कप ईयर है’ मीम्स देख रहा हूं 🤷🏻♂️😂।’