IPL 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद अगले सीजन में भी KKR के लिए खेलना चाहते हैं मिचेल स्टार्क
आईपीएल के फाइनल मैच में केकेआर के लिए स्टार्क ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके हैं।
अद्यतन – मई 27, 2024 12:19 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) अभी से ही आईपीएल के आगामी सीजन में खेलने को लेकर उतावले नजर आ रहे हैं। बता दें कि हाल में ही स्टार्क ने आईपीएल के 17वें सीजन में कोलकाता के लिए ना सिर्फ कमाल का प्रदर्शन किया है, बल्कि फाइनल मैच में SRH के खिलाफ 3 ओवर में मात्र 14 देते हुए 2 बड़े विकेट हासिल किए थे।
तो वहीं स्टार्क और बाकी गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर केकेआर ने एसआरएच को मात्र 113 रनों पर रोक दिया। इसके बाद कोलकाता ने इस टारगेट को 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर, आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच के बाद अब स्टार्क ने बड़ा बयान दिया है।
आईपीएल के आगामी सीजन में खेलने को लेकर अभी से उतावले हैं मिचेल स्टार्क
बता दें कि कोलकाता बनाम हैदराबाद के बीच हुए फाइनल मैच के बाद मिचेल स्टार्क ने पोस्ट मैच के दौरान कहा- अगले साल के शेड्यूल का मुझे ठीक से नहीं पता, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, मैंने इसका आनंद लिया और मैं अगली बार फिर से आने का इंतजार कर रहा हूं, और उम्मीद है कि अगले साल एक बार फिर आईपीएल ट्राॅफी पर पर्पल और गोल्डन रंग चढ़ेगा।
स्टार्क ने आगे कहा- मैंने पिछले 9 सालों में ऑस्ट्रेलियाई को क्रिकेट को पहले रखा है। आईपीएल मेरे लिए छुट्टी का समय रहा है और इस समय मैं अपने शरीर को आराम देता हूं। पिछले 9 वर्षों से यह कुछ ऐसा ही रहा है। मैं अब अपने करियर के अंतिम समय पर पहुंच चुका हूं और जल्द ही मैं कोई एक फाॅर्मेट खेलना बंद कर सकता हूं।
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में कोलकाता नाइट राडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए की बड़ी राशि देकर खरीदा था। तो वहीं केकेआर के लिए प्लेऑफ समेत फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर, स्टार्क ने अपनी इस कीमत को सही साबित कर दिखाया है।