Ipl 2024 में 1000 रन बनाने के बाद भी ईशान और अय्यर को नहीं मिलेगी T20 Wc टीम में जगह! सेलेक्टर्स का बड़ा फैसला

मार्च 3, 2024

Spread the love

IPL 2024 में 1000 रन बनाने के बाद भी ईशान और अय्यर को नहीं मिलेगी T20 WC टीम में जगह! सेलेक्टर्स का बड़ा फैसला

BCCI ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को कर दिया था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर।

Shreyas Iyer and Ishan Kishan

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। इन दोनों प्लेयर्स को बोर्ड ने अपने एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया और यह ईशान और अय्यर के लिए जाहिर तौर पर एक बड़ा झटका था। बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करते हुए एक बात लिखी थी कि बोर्ड ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को इसलिए अनुबंध की सूची में शामिल नहीं किया है, क्योंकि चयनकर्ताओं ने उनके नाम की सिफारिश नहीं की।

आपको बता दें कि, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए कहा था, लेकीन दोनों प्लेयर्स ने बोर्ड की बातों को अनसुना किया और रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला किया। ऐसे में अब खबर ये आई है कि इन दोनों की टीम इंडिया में वापसी भी बहुत ही ज्यादा मुश्किल होने वाली है।

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के लिए आसान नहीं होगा टीम इंडिया में वापसी का रास्ता

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की माने तो दोनों खिलाड़ी आईपीएल भले ही खेलें, लेकिन टीम सेलेक्शन के लिए अभी कंसीडर नहीं किए जाएंगे। उनको फिर से घरेलू क्रिकेट खेलने होगी और फिर टीम में जगह बनानी होगी। सूत्र ने बताया, “ईशान को वह अवकाश मिल गया जो वह चाहते थे, लेकिन उन्होंने एनसीए या राज्य इकाई को रिपोर्ट नहीं किया है, लेकिन अकेले ट्रेनिंग करते रहे।

इन परिस्थितियों में, बीसीसीआई के पास केंद्रीय अनुबंध की पेशकश करने का कोई मौका नहीं था। इसी तरह श्रेयस के साथ भी हम मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार चले। उनके लिए अभी भी दरवाजे खुले हैं, बशर्ते वे नियमित रूप से घरेलू क्रिकेट खेलें।” आईपीएल के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्शन होना है। ऐसे में दोनों प्लेयर्स का वर्ल्ड कप में सेलेक्शन होना काफी मुश्किल लग रहा है।

बता दें कि मानसिक थकान का हवाला देकर ब्रेक लेने वाले ईशान किशन पार्टी करते नजर आए थे और आईपीएल की तैयारियां कर रहे थे। वहीं, श्रेयस अय्यर चोट के बहाना बनाकर रणजी ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल से हटे और कोलकाता नाइट राइडर्स के कैंप में नजर आए थे। दोनों प्लेयर्स का ये रवैया बोर्ड को पसंद नहीं आया और सेलेक्टर्स उनसे काफी नाराज भी हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है