इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज यानी 24 मई को क्वालीफायर 2 मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरूर करना चाहेगी। बता दें, एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करारी शिकस्त दी थी जिसके बाद टीम ने क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बनाई।
हालांकि आगामी मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वरूण आरोन ने युजवेंद्र चहल को हेनरिक क्लासेन को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। वरुण आरोन के मुताबिक हेनरिक क्लासेन युजवेंद्र चहल के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं। लीग मुकाबले में भी चहल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छाप नहीं छोड़ पाए थे और उन्होंने चार ओवर में 62 रन दिए थे। यही नहीं हेनरिक क्लासेन ने उनके ओवर में लगातार छक्के भी जड़े थें।
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरूण आरोन ने ESPNक्रिकइंफो टाइमआउट पर कहा कि, ‘यह काफी दिलचस्प मुकाबला होगा। पिछले मैच में चहल अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए थे और उन्होंने चार ओवर में 62 रन दिए थे। ऐसा बहुत ही काम देखने को मिलता है कि शानदार स्पिनर ने इतने रन दिए हो। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वो जबरदस्त वापसी जरूर करेंगे।
जितना मैं युजवेंद्र चहल को जानता हूं वो हेनरिक क्लासेन से गेंद थोड़ा दूर ही रखना चाहेंगे और वो उनको काफी धीमी गेंद फेंकेंगे। एक चीज जिसकी हम सब बातचीत कर रहे हैं कि युजवेंद्र चहल गेंद को ज्यादा टर्न नहीं करा रहे हैं लेकिन हेनरिक क्लासेन के खिलाफ वो ऐसा करने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर गेंद सीधी रही तो आक्रामक बल्लेबाज उन्हें बिल्कुल भी नहीं छोड़ेंगे। एमए चिदंबरम स्टेडियम में युजवेंद्र चहल को काफी मदद मिलेगी।’
युजवेंद्र चहल के खिलाफ हेनरिक क्लासेन का प्रदर्शन हमेशा ही रहा है काफी अच्छा
बता दें, हेनरिक क्लासेन इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 13 पारी में 41.30 के औसत और 180.34 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने अभी तक तीन अर्धशतक भी इस सीजन में जड़े हैं।
वहीं युजवेंद्र चहल ने अभी तक इस सीजन में 29 के नीचे के औसत से 18 विकेट हासिल किए हैं। अगर सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन के फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो हेनरिक क्लासेन को एक बार फिर आक्रामक बल्लेबाजी करनी होगी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभानी होगी। ऐसा हमेशा ही देखा गया है कि हेनरिक क्लासेन युजवेंद्र चहल के ऊपर काफी हावी रहे हैं।