IPL 2024: वही लंबे बाल, वही हेलीकॉप्टर शॉट, MS Dhoni कुछ तो कमाल करेंगे इस सीजन

मार्च 20, 2024

Spread the love

IPL 2024: वही लंबे बाल, वही हेलीकॉप्टर शॉट, MS Dhoni कुछ तो कमाल करेंगे इस सीजन

IPL 2024 में एमएस धोनी करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी।

MS (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पूरी टीम जोर-शोर से तैयारी कर रही। CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 से पहले अलग मूड में नजर आ रहे हैं। जिस तरह से धोनी इन दिनों नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे हैं उसको देख कर ऐसा लग रहा है कि आगामी सीजन में माही अपने बल्ले से कहर बरपाने वाले हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एमएस धोनी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और ये फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। दरअसल मंगलवार 19 मार्च को प्रैक्टिस सेशन के दौरान एमएस धोनी ने एक हेलीकॉप्टर शॉट लगाया। फैंस उनके इस वीडियो को देखकर खुश हो रहे हैं। उनके इस शॉट को देखने के बाद अब यह कहना गलत नहीं होगा कि धोनी आगामी आईपीएल सीजन में किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शेंगे।

जब एमएस धोनी अपने पीक पर रहे  तब वो अक्सर हेलीकाप्टर शॉट लगाते थे , लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो सिर्फ आईपीएल खेलते हैं तो फैंस चाहते हैं कि वे यहां हेलीकॉप्टर शॉट जड़े। वहीं धोनी IPL में भी काफी नीचे बल्लेबाजी के लिए आते हैं जिससे फैंस को उनकी बल्लेबाजी देखने का ज्यादा मौका नहीं मिलता है।

यहां देखिए एमएस धोनी का वो हेलीकॉप्टर शॉट वाला वीडियो

इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एमएस धोनी युवा तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर के खिलाफ लंबे-लंबे छक्के जड़ रहे हैं। इसी दौरान एक हेलीकॉप्टर शॉट भी उनके बल्ले से देखने को मिला।  इसी बीच फैंस और कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि, बतौर क्रिकेटर यह एमएस धोनी का आखिरी IPL सीजन हो सकता है।

धोनी ने पिछले साल के आईपीएल फाइनल के दौरान ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वे और एक सीजन फैंस के लिए खेलते नजर आएंगे। आईपीएल का 17वां सीजन एमएस धोनी का आखिरी सीजन होने की पूरी संभावना है। धोनी 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले और 2020 में उन्होंने आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। बता दें कि IPL 2024 का पहला मैच CSK और RCB के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है