IPL 2024: विराट कोहली के खास बनते जा रहे हैं रिंकू सिंह; KKR के खिलाफ RCB की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में दिए गिफ्ट-टिप्स
विराट कोहली और रिंकू सिंह दोनों टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना चाहेंगे।
अद्यतन – मार्च 30, 2024 5:20 अपराह्न
Indian Premier League 2024: भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) हमेशा से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की पावर-हिटिंग क्षमता के फैन रहे हैं।
आईपीएल 2023 में जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने गुजरात टाइटंस (GT) के यश दयाल के खिलाफ मैच के अंतिम ओवर में पांच छक्के लगाए थे, तो विराट कोहली (Virat Kohli) आश्चर्यचकित रह गए थे।
Virat Kohli ने Rinku Singh को किया अपना बैट गिफ्ट
इस बीच, 29 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए जारी आईपीएल 2024 के दसवें मैच के बाद विराट कोहली ने रिंकू सिंह को यादगार तोहफा दिया है। आपको बता दें, यश दयाल अब जारी आईपीएल 2024 में RCB का हिस्सा है।
KKR के खिलाफ बेंगलुरु की सात विकेट की हार के बाद कोहली RCB के ड्रेसिंग रूम में रिंकू के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने KKR के स्टार बल्लेबाज को अपना बल्ला भी गिफ्ट किया। जिसके बाद रिंकू सिंह ने विराट कोहली को धन्यवाद देते हुए गले लगाया। इस पल को आरसीबी ने मैच के बाद के वीडियो में कैद किया, और अब इसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
यहां देखिए RCB द्वारा शेयर किया गया वीडियो –
जिसके बाद रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर विराट कोहली को न सिर्फ बल्ले के लिए बल्कि सलाह के लिए भी धन्यवाद दिया। रिंकू ने दो तस्वीरों का कोलाज इंस्टा स्टोरी पर शेयर, जहां वह कोहली से बैट लेते हुए और उन्हें गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सलाह के लिए धन्यवाद भैया और बल्ले के लिए भी।
यहां देखिए रिंकू सिंह की इंस्टा स्टोरी –
आपको बता दें, विराट कोहली और रिंकू सिंह दोनों 2024 आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना चाहेंगे।