Ipl 2024: 22 मार्च का दिन, Csk के खिलाफ 6 रन, एक और महा रिकॉर्ड हो जाएगा विराट कोहली के नाम

मार्च 16, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

Virat Kohli next record in IPL 2024:  विराट कोहली उन क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने आईपीएल की शुरुआत के बाद से लीग के हर सीजन में खेला है। आईपीएल की शुरुआत के बाद से एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बावजूद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), ने कभी भी ट्रॉफी नहीं जीती है। इस बार फिर आरसीबी विजेता बनने की उम्मीद कर रही है और तैयारियों में जुटी है। इसके साथ ही आपको बता दें कि कोहली आईपीएल 2024 में एक और सर्वकालिक रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 6 रन पीछे हैं।

आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। पहले मैच में RCB का सामना मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से उनके होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। कोहली दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, और वह आईपीएल 2024 में खेलते नजर आएंगे। हमेशा की तरह उनसे काफी उम्मीदें हैं।

आरसीबी ने कोहली ने उस साल खरीदा था, जिसमें उन्होंने मलेशिया में आईसीसी अंडर -19 विश्व कप 2008 में भारत को जीत दिलाई थी। तब से वह इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। कोहली आईपीएल (IPL) के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं जो 16 साल तक एक ही टीम में खेले हैं।

कोहली ने आईपीएल में बनाए हैं कई बड़े रिकार्ड 

कई सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे कोहली ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं। साल 2016 में उन्होंने 973 रन बनाकर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। आइए जानें अब वह कौन सा नया रिकार्ड बनाएंगे?

आपको बता दें कि, अगर वह आगामी लीग में 6 रन और बना लेते हैं तो कोहली टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली के नाम वर्तमान में टी-20 फॉर्मेट में कुल 11994 रन हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4037 रन बनाए और टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। वहीं, विराट ने आईपीएल में कुल 7263 रन बनाए हैं यानी कुल मिलाकर 11,194 रन। विराट कोहली को टी20 प्रारूप में 12,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनने के लिए 6 और रनों की आवश्यकता है।

Most Runs in T20 format

क्रिस गेल (14562 रन) टी-20 में ओवरऑल टॉप स्कोरर हैं। इसके बाद टॉप-5 लिस्ट में शोएब मलिक (13360 रन), कायरन पोलार्ड (12900 रन), एलेक्स हेल्स (12225 रन) और डेविड वॉर्नर (12065 रन) हैं। उनके बाद कोहली 12 हजार रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे।

Virat Kohli next record: Most Runs in T20 format for India

T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटरों की सूची में विराट कोहली (11194 रन) शीर्ष पर हैं। इसके बाद रोहित शर्मा (11156 रन), शिखर धवन (9465 रन), सुरेश रैना (8654रन) और केएल राहुल (7066 रन) हैं।

यहां चेक करें- CSK vs RCB Tickets IPL 2024

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8