IPL 2024 Auction में पंजाब किंग्स ने कर दी बड़ी गलती, जिसे नहीं खरीदना था उस खिलाड़ी को ले लिया, फिर…

दिसम्बर 20, 2023

No tags for this post.
Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Punjab Kings at IPL 2024 Auction (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन कल दुबई में हुआ, जहां सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने स्क्वॉड को मजबूत करने के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुना। हालांकि, ऑक्शन के दौरान एक अजीब वाकया भी हुआ और पंजाब किंग्स ने ऐसे खिलाड़ी को खरीद लिया, जिसे वे नहीं खरीदना चाहते थे।

दरअसल, मिनी ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में पंजाब किंग्स (PBKS)  फ्रेंचाइजी ने एक ऐसे खिलाड़ी को खरीद लिया, जिसे वह नहीं खरीदना चाहती थी। फिर नेस वाडिया और प्रिटी जिंटा ने गलती का एहसास होने के बाद ऑक्शनर मल्लिका सागर (Auctioneer Mallika Sagar ) को इस बारे में बताया, लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी।

बता दें कि ऑक्शन के दौरान Auctioneer Mallika Sagar ने खिलाड़ी शशांक सिंह (Shashank Singh) का नाम बुलाया। और गलती से पंजाब किंग्स ने अनकैप्ड शशांक सिंह के लिए बोली लगा दी। किसी अन्य फ्रेंचाइजी के द्वारा दिलचस्पी न दिखाने के बाद ऑक्शनर मल्लिका सागर ने हैमर डाउन करते हुए शशांक सिंह के सोल्ड का ऐलान कर दिया।

इसी दौरान नेस वाडिया और प्रिटी जिंटा को गलती का एहसास हुआ और ऑक्शनर को बताया कि उन्होंने गलती से इस प्लेयर को खरीदा लिया है। लेकिन ऑक्शनर ने स्पष्ट कर दिया कि अब फैसला बदला नहीं जा सकता। अंत में फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स को उन्हें शामिल करना ही पड़ा। ऑक्शन के बाद पंजाब किंग्स के रणनीति पर भी सवाल उठे।

कौन है शशांक सिंह?

32 साल के शशांक सिंह घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ की ओर से खेलते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से रिलीज किए जाने के बाद वह आईपीएल 2023 में अनसोल्ड रहे थे। हालांकि, इस बार किस्मत ने उनका साथ दिया और वह गलती से ही लेकिन पंजाब के खेमे में शामिल हो गए हैं। वह 20 लाख रुपये में खरीदे गए।

शशांक सिंह ने अब तक 55 टी-20 मैच खेले हैं और 20.11 की औसत से 724 रन बनाए हैं। इसके अलावा 15 विकेट भी चटकाए हैं। लिस्ट ए मैचों में 41.08 की औसत से 986 रन बनाने के साथ 33 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें-  IPL 2024: Punjab Kings Full Squad: Auction में हर्षल पटेल और क्रिस वोक्स जैसे प्लेयर्स को खरीदकर गब्बर की टीम हुई और भी मजबूत

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador