Indian Premier League 2024: ऑस्ट्रेलिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आगामी आईपीएल 2024 के आगाज से पहले ही सुर्खियों में आ गए हैं, और इसका कारण उनके साथी खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) हैं।
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 22 मार्च को चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आईपीएल के 17वें सीजन के पहले मैच के लिए चेन्नई पहुंच गई है। फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली RCB टीम ने आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले से पहले 20 मार्च को एक अभ्यास सेशन का आयोजन किया और इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर नकल की।
Glenn Maxwell ने की Virat Kohli की बल्लेबाजी स्टाइल की नकल
ग्लेन मैक्सवेल ने चेपॉक स्टेडियम में नेट्स प्रैक्टिस के दौरान मजाकिया अंदाज में विराट कोहली की बल्लेबाजी स्टाइल और चलने-फिरने की नकल करते हुए जमकर मस्ती की, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने RCB की नेट्स में कड़ी मेहनत की एक झलक मजेदार वीडियो के माध्यम से फैंस के साथ शेयर किया।
इस क्लिप में एक तरफ विराट कोहली अपने आक्रामक अंदाज में नजर आए और नेट्स पर जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे। कोहली ने अपने शस्त्रागार से कई तरह के शॉट निकाले और शानदार लय में नजर आए। कवर ड्राइव से लेकर डाउन द ग्राउंड और ओवर कवर शॉट्स तक, कोहली ने अपने शॉट्स दिखाए, जो RCB के लिए बेहद पॉजिटिव संकेत हैं।
हालांकि, अभ्यास सत्र के दौरान ग्लेन मैक्सवेल काफी मस्ती के मूड में थे, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कोहली के बल्लेबाजी शॉट्स के साथ-साथ क्रीज पर उनकी हरकतों की भी मजेदार नकल कर रहे थे। जिसके बाद RCB और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी मैक्सवेल के साथ मिलकर कोहली की बल्लेबाजी स्टाइल की नकल करने लगे। इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, और अब यह पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।