इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और टीम के मालिक संजीव गोयनका के बीच काफी देर तक किसी चीज को लेकर बहस होती रही। संजीव गोयनका केएल राहुल के प्रदर्शन से काफी निराश थे।
अब लखनऊ को अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 मई को खेलना है। हालांकि इस मैच से पहले एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल टीम के साथ दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच में नजर नहीं आए हैं। हालांकि ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि वो लखनऊ टीम के साथ मैच से पहले जुड़ जाएंगे।
बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स को अगर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें अपने बचे हुए दोनों मैच में जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी है। यही नहीं केएल राहुल को बचे हुए दोनों मुकाबलों में अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है।
14 मई को लखनऊ और दिल्ली के बीच खेला जाएगा महत्वपूर्ण मैच
लखनऊ और दिल्ली के बीच 14 मई को खेला जाने वाला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें से टीम ने 6 में जीत दर्ज की है जबकि 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ के इस समय 12 अंक है और टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सातवें पायदान पर है।
दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो टीम ने अभी तक इस सीजन में 13 मैच खेले जिसमें से 6 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 7 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स के 12 अंक हैं और टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में छठवें पायदान पर है। दिल्ली के लिए भी इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। अपने पिछले मैच में दिल्ली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 47 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।