IPL 2024 Final: हैदराबाद ने कोलकाता के खिलाफ टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मई 26, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Final (Image Credit- Twitter X)

IPL 2024 Final: आईपीएल के जारी 17वें सीजन का फाइनल मैच आज 26 मई, रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में हैदराबाद ने कोलकाता के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

फाइनल मैच के लिए हैदराबाद ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है। SRH मैनेजमेंट ने अब्दुल समद की जगह प्लेइंग इलेवन में शाहबाज अहमद को जगह दी है। तो वहीं केकेआर ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

दोनों ही टीमों की नजरें खिताब को अपने नाम करने पर

बता दें कि इस फाइनल मैच में एक दूसरे का सामने करने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स इससे पहले दो बार (2012, 2014) आईपीएल खिताब को अपने नाम कर चुकी है। तो वहीं इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने साल (2016) में आईपीएल खिताब को अपने नाम किया था। तो वहीं आज फाइनल मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, वो अपने खिताब में 1 नंबर को और बढ़ा लेगी।

हालांकि, इस फाइनल मैच में कोलकाता का पलड़ा, हैदराबाद के खिलाफ भारी नजर आ रहा है। गौरतलब है कि केकेआर ने हैदराबाद को पहले क्वालिफायर में एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया था।

लेकिन केकेआर ने यह मैच अहमदाबाद में खेला था, तो वहीं चेन्नई के मैदान पर हैदराबाद ने अपने दूसरे क्वालिफायर मैच में राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ 36 रनों से जीत हासिल की थी। इस हिसाब से यहां की परिस्थितियों से केकेआर के मुकाबले हैदराबाद ज्यादा वाकिफ है। देखने लायक बात होगी कि फाइनल मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है।

IPL 2024 फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर:उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador