IPL 2024 Final: पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद ही जीतेगी आईपीएल खिताब, फोटोशूट में हुआ कन्फर्म
आईपीएल फाइनल कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।
अद्यतन – मई 26, 2024 12:26 अपराह्न
आईपीएल का 17वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। करीब दो महीने चले संग्राम के बाद फाइनल मैच आज 26 मई, रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच होने जा रहा है। बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान ने एक फोटोशूट कराया है। तो वहीं इस फोटोशूट के बाद कन्फर्म हो गया है कि आईपीएल फाइनल सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ही जीतने वाले हैं।
बता दें कि जैसे ही इस फोटोशूट के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए, वैसे ही क्रिकेट फैंस ने पैट कमिंस को राइट साइड में खड़े हुए देखने के बाद कयास लगाना शुरू कर दिया कि इस बार आईपीएल खिताब कमिंस ही जीतने वाले हैं। खैर, आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि फैंस आखिर ऐसा क्यों सोच रहे हैं तो आइए आपको इस सवाल का जबाव देते हैं:
इस वजह से जीतेंगे पैट कमिंस आईपीएल फाइनल
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने इससे पहले आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट्स के फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले हैं। इन दोनों फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस की करते हुए नजर आए थे।
पहला मौका था वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप का फाइनल और दूसरा मौका था पिछले साल का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, इन दोनों ही बड़े फाइनल मैच के फोटोशूट के दौरान पैट कमिंस हर एक फोटो में राइड साइड में ही खड़े हुए हैं। साथ ही इन दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ जीत हासिल की थी।
इस वजह से ही आईपीएल 2024 के फाइनल से पहले आए फोटोशूट के बाद फैंस इस बात के कयास लगाने लगे हैं कि इस बार भी कमिंस राइट साइड में खड़े होने की वजह से जीत हासिल करने वाले हैं। खैर, आपकी इस मसले पर क्या राय है आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं?