This content has been archived. It may no longer be relevant
आज यानी 19 दिसंबर को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने कई शानदार खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बोली लगाई।
यही नहीं इस ऑक्शन में मिचेल स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में शामिल किया। स्टार्क के अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को 20.5 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने खरीदा।
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उन्होंने भी कई शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी 6.4 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। यही नहीं लखनऊ फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर डेविड विली को भी 2 करोड़ रुपए में खरीदा।
आगामी संस्करण में लखनऊ टीम की कप्तानी एक बार फिर से केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे। एश्टन टर्नर के जुड़ने से लखनऊ सुपर जायंट्स और भी मजबूत हो गई है। उनको फ्रेंचाइजी ने एक करोड़ रुपए में खरीदा।
आगामी संस्करण के लिए पूरी तरह से तैयार है लखनऊ सुपर जायंट्स
पिछले संस्करण में लखनऊ टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था लेकिन आगामी संस्करण की ट्रॉफी को टीम जरूर अपने नाम करना चाहेगी। टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और सबकी निगाहें आगामी सीजन के ऊपर जरूर होगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इन खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में खरीदा:
शिवम मावी (6.4 करोड़), एम सिद्धार्थ (2.4 करोड़), अर्षिण कुलकर्णी (20 लाख), डेविड विली (2 करोड़), मोहम्मद अरशद खान (20 लाख), एश्टन टर्नर (1 करोड़)
यह रही Luckow Super Giants की Full Squad:
केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बढोनी, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोयनिस, प्रेरक मांकड, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, देवदत्त पडिक्कल, अरशद खान, डेविड विली, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, अर्शीन कुलकर्णी, शिवम मावी.