लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को शनिवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 21 रन से मात दी। आईपीएल के 11वें मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक और निकोलस पूरन-क्रुणाल पांड्या की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 199 रन बनाए।
इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम दमदार शुरुआत मिलने के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। लखनऊ की ओर से मयंक यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। लखनऊ ने इस मैच को अपने नाम किया, लेकिन वहीं मैच के दौरान कुछ और भी रिकार्ड्स बने, वो रिकार्ड्स क्या हैं आइए जानते हैं।
IPL 2024: 3 records that were broken in LSG vs PBKS Match 11 ( 3 रिकार्ड्स जो LSG vs PBKS मैच के दौरान टूटे)
3) आईपीएल में संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार 200+ लक्ष्य का पीछा करने में असफल होने वाली टीमें
LSG vs PBKS (Photo Source: IPL Official Website)
लखनऊ के खिलाफ मैच में शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने शुरुआती विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और 200 रनों के चेज में पंजाब किंग्स की बनाए रखा। हालांकि, उन्हें मिडिल ऑर्डर और लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों का ज्यादा साथ नहीं मिला और अंत में वो मुकाबला हार गए।
इस हार के साथ ही पंजाब किंग्स अब आईपीएल इतिहास में 200+ रन के लक्ष्य का पीछा करने के मामले में संयुक्त रूप से सबसे असफल टीम बन गई है। यह 15वीं बार था जब पंजाब 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहा, और इस लिस्ट में टॉप पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ उनका नाम भी जुड़ गया।