IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 में 24 मार्च को दो शानदार मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। वहीं दूसरा मुकाबला अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बोर्ड पर लगाए थे। कप्तान संजू सैमसन ने 52 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी। लखनऊ सुपर जायंट्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना पाई और राजस्थान रॉयल्स ने 20 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बोर्ड पर लगाए थे। मुंबई इंडियंस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई और गुजरात टाइटंस ने 6 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
24 मार्च को हुए दो मुकाबलों के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची का ताजा हाल क्या है, आइए आपको बताते हैं-
IPL 2024 Orange Cap Update: ऑरेंज कैप की ताजा सूची
नंबर
बल्लेबाज
टीम
रन
मैच
गेंदें
औसत
हाईस्ट स्कोर
स्ट्राइक रेट
4s
6s
100s
50s
1
संजू सैमसन
RR
82
1
52
—
82
157.69
3
6
—
1
2
आंद्रे रसल
KKR
64
1
25
—
64
256
3
7
—
1
3
निकोलस पूरन
LSG
64
1
41
—
64
156.1
4
4
—
1
4
हेनरिक क्लासेन
SRH
63
1
29
63
63
217.24
—
8
—
1
5
सैम करन
PBKS
63
1
47
63
63
134.04
6
1
—
1
IPL 2024 Purple Cap Update: पर्पल कैप की ताजा सूची
नंबर
गेंदबाज
टीम
विकेट
मैच
ओवर
बेस्ट
गेंदें
औसत
इकॉनमी
रन
4-Fers
5-Fers
1
मुस्तफिजुर रहमान
CSK
4
1
4
4/29
24
7.25
7.25
29
1
—
2
जसप्रीत बुमराह
MI
3
1
4
3/14
24
4.67
3.5
14
—
—
3
टी. नटराजन
SRH
3
1
4
3/32
24
10.67
8
32
—
—
4
हर्षित राणा
KKR
3
1
4
3/33
24
11
8.25
33
—
—
5
कुलदीप यादव
DC
2
1
4
2/20
24
10
5
20
—
—