IPL 2024 Playoffs Qualification Scenario: आईपीएल 2024 का 67वां मैच आज (17 मई) वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। मुंबई 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना पाई और LSG ने 18 रनों से जीत दर्ज की।
मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी थी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत के बाद दो अंक जरूर अर्जित किए, लेकिन टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। लखनऊ ने 14 मैचों में 7 जीत 14 अंक साथ लीग स्टेज को छठे स्थान पर खत्म किया है।
जानें क्यों प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी लखनऊ
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बड़ा मुकाबला कल खेला जाएगा। अगर मैच बारिश के चलते रद्द होता है तो फिर सीएसके 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं बेंगलुरु को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करनी होगी।
आरसीबी को 18 रनों से जीत दर्ज करनी होगी या फिर 18.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा करना होगा। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 14 अंकों और 0.528 के मजबूत नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है। जबकि RCB की टीम 12 अंक और 0.378 के नेट रन रेट के साथ सातवें स्थान है।
वहीं लखनऊ की टीम -0.667 नेट रन रेट के साथ छठे स्थान पर है, खराब रन रेट के चलते टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती है। प्लेऑफ की गणित के अनुसार चेन्नई या बेंगलुरु दोनों में से कोई एक टीम ही प्लेऑफ में क्वालिफाई होने वाली चौथी टीम बनेगी।
आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल-
नंबर
टीम
मैच
जीत
हार
टाई
नो रिजल्ट
अंक
नेट रन रेट
1
कोलकाता नाइट राइडर्स
13
9
3
0
1
19
1.428
2
राजस्थान रॉयल्स
13
8
5
0
0
16
0.273
3
सनराइजर्स हैदराबाद
13
7
5
0
1
15
0.406
4
चेन्नई सुपर किंग्स
13
7
6
0
0
14
0.528
5
दिल्ली कैपिटल्स
14
7
7
0
0
14
-0.377
6
लखनऊ सुपर जायंट्स
14
7
7
0
0
14
-0.667
7
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
13
6
7
0
0
12
0.387
8
गुजरात टाइटंस
14
5
7
0
2
12
-1.063
9
पंजाब किंग्स
13
5
8
0
0
10
-0.347
10
मुंबई इंडियंस
14
4
10
0
0
8
-0.318