आईपीएल 2024 में आज 2 अप्रैल को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच 15वां मैच खेला गया। बता दें कि इस मैच में एलएसजी ने आरसीबी को 28 रनों से हरा दिया है। बता दें कि यह जारी सीजन में लखनऊ की खेले गए तीन मैचों में लगातार दूसरी जीत है, तो वहीं दूसरी ओर आरसीबी की चार मैचों में कुल तीसरी हार है।
मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। तो वहीं इस टारगेट का जब आरसीबी पीछा करने उतरी तो वह 19.4 ओवर में सिर्फ 153 रनों पर ही सिमट गई।
हालांकि, मैच के दौरान कई ऐसे मौके आए जब आरसीबी मैच में एलएसजी से आगे नजर आई। लेकिन फिर भी मैच के तीन मौके ऐसे रहे, जो बड़े टर्निंग पाॅइंट साबित रहे। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से उन पाॅइंट्स को समझने की कोशिश करते हैं:
1. आरसीबी द्वारा पावरप्ले में सिर्फ 1 विकेट निकालना
बता दें कि मुकाबले में जब आरसीबी ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, तो उम्मीद थी कि आरसीबी कम से कम 2 से ज्यादा विकेट पावरप्ले में हासिल करेगी, जिससे लखनऊ की बल्लेबाजी पर दबाव पड़े, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आरसीबी लखनऊ के खिलाफ पावरप्ले में सिर्फ केएल राहुल (20) का ही एकमात्र विकेट निकाल पाई। तो वहीं दबाव ना पड़ने की वजह से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाॅक तेजी से से रन बनाते हुए नजर आए।