IPL 2024: RCB के राजस्थान के खिलाफ एलिमिनेटर मैच से पहले विजय माल्या ने लंदन से भेजी शुभकामनाएं, पढ़ें बड़ी खबर
IPL के जारी सीजन का प्लेऑफ मैच आरसीबी और आरआर के बीच खेला जाएगा।
अद्यतन – मई 22, 2024 12:11 अपराह्न
आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और प्लेऑफ के मैच जारी हैं। बता दें कि कल 21 को मई को पहला क्वालिफायर सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने एसआरएच को 8 विकेट से हराकर, फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
तो वहीं अब फाइनल में जगह बनाने के लिए आज 22 मई को राजस्थान राॅयल्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच के शुरू होने से पहले RCB टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या ने टीम को सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं भेजी हैं। माल्या ने RCB को ‘Best of luck’ कहा है।
विजय माल्या ने RCB को कहा ‘Best of luck’
बता दें कि राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच से पहले विजय माल्या ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा-
जब मैंने आरसीबी फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई और मैंने विराट के लिए बोली लगाई, तो मेरी अंदर की आवाज ने मुझसे कहा कि मैं इससे बेहतर विकल्प नहीं चुन सकता था। मेरी अंदर की प्रवृत्ति मुझे बताती है कि आरसीबी के पास आईपीएल ट्रॉफी के लिए जाने का सबसे अच्छा मौका है। आगे और ऊपर की ओर। Best of luck
देखें विजय माल्या की ये पोस्ट
When I bid for the RCB franchise and I bid for Virat, my inner instinct told me that I could not have made better choices. My inner instinct tells me that RCB have the best chance to go for the IPL Trophy. Onward and Upward. Best of luck.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) May 21, 2024
दूसरी ओर, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान और बेंगलुरू के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम 24 मई को एमए चिंदबरम स्टेडियम, चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरा क्वालिफायर्स खेलती हुई नजर आएगी।
साथ ही राजस्थान के खिलाफ आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्योंकि उन्होंने अपने पिछले 6 मैचों में लगातार जीत हासिल की है, तो वहीं राजस्थान को अपने पिछले 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।