राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच IPL 2024 का चौथा मुकाबला 24 मार्च (रविवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चूंकि दोनो ही टीमों के लिए यह इस सीजन का पहला मैच होगा, तो दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी। इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि इस मैच के लिए कैसा रहेगा जयपुर के पिच का मिजाज और वहां का मौसम।
IPL 2024: RR vs LSG: पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
जयपुर के राजा सिवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है। तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों को ही इस मैदान पर मदद मिलती है। हालांकि कुछ मैचों में जयपुर में बड़े स्कोर भी देखने को मिले हैं। आईपीएल में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 159 रन है जबकि दूसरी पारी का 145 रन है। जो टीम यहां पर चेज करती है उन्हें अधिक सफलता मिलती है।
इस मैदान पर आईपीएल में कुल 52 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 मैच जीते हैं। ऐसे में जो भी कप्तान यहां टॉस जीतता है वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करता है।
IPL 2024: RR vs LSG: आज कैसा रहेगा जयपुर का मौसम? (Today Jaipur Weather)
इस मैच के लिए जयपुर के मौसम की बात करें तो आज यहां बारिश की संभावना नहीं है इसलिए फैंस पूरे 40 ओवर के टी20 मैच का आनंद ले सकेंगे। हालांकि दिन में हल्की धूप के बीच आंशिक रूप से आसमान में बादल जरूर छाए रहेंगे, लेकिन उन बादलों से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। यहां हवा काफी तेज रफ्तार से चलने वाली है, जबकि उमस भी ठीक-ठाक रहेगी। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान के 25 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है।
RR vs LSG: सवाई मानसिंह स्टेडियम के स्टैट्स
कुल मैच
52
पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता
18
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता
34
हाईएस्ट टीम स्कोर
217/6 SRH द्वारा vs RR
लोवेस्ट टीम स्कोर
59/10 RR द्वारा vs RCB
औसत रन / विकेट
27.49
औसत रन/ ओवर
8.01